स्थापना दिवस पर पुनर्मिलन समारोह आयोजित

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 06:26 PM (IST)
स्थापना दिवस पर पुनर्मिलन समारोह आयोजित

जासं, रेवाड़ी : दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर पुनर्मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के पुराने विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उनके अनुभवों को साझा किया गया।

स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2008-09 से लेकर पिछले सत्र तक के विद्यार्थियों ने अपनी उच्चतर शिक्षा के साथ स्कूली जीवन की यादों को ताजा किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों को स्कूल का न्यूज लेटर प्रदान किया गया। प्राचार्य सुनीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के विद्यार्थी रहे बच्चे आज प्रतिष्ठित पद पर जिम्मेदारिया संभाल रहे है। उन्होंने बीएमजी ग्रुप में अपने पिता द्वारा सौंपी जिम्मेदारियों का कुशल प्रबंधन संभाल रहे अर्पित गुप्ता का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे कई युवा हैं जो इस स्कूल से पढ़ाई करने के बाद अपने माता पिता, स्कूल प्रबंधन और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि इन्हीं पूर्व विद्यार्थियों के सुझाव पर पहली बार स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया और अब भविष्य में हर साल ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

इस मौके पर समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ के साथ विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी