गरीब बच्चों से भेदभाव का आरोप

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 07:13 PM (IST)
गरीब बच्चों से भेदभाव का आरोप

जासं, रेवाड़ी : निजी स्कूल संचालकों पर अनुच्छेद 134ए के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप युवा कानूनी सहायता समिति के पदाधिकारियों ने लगाया है।

इस संबंध में समिति की ओर से उपायुक्त सीजी रजनीकांथन और पुलिस अधीक्षक पंकज नैन को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में समिति के प्रधान राजरतन, उप प्रधान नितिन वर्मा, कोषाध्यक्ष महेद्र सैनी, सत्यम सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में अन्य बच्चों के साथ न तो बैठने दिया जा रहा है और न ही स्कूल बसों में उन्हे बैठाया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अभिभावक बसों का किराया भी देना चाहते हैं, लेकिन स्कूल मुखिया यह भी स्वीकार नहीं कर रहे है। इस तरह से बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसी प्रकार की शिकायत एक अभिभावक कैलाश चंद ने भी अपने दो बच्चों के बारे में दी है

chat bot
आपका साथी