दोस्‍त के साथ मनाई जन्‍मदिन की पार्टी, कहासुनी हुई तो बाद में घर से बुला घोंपा चाकू, मौत

करनाल में एक हत्‍या की वारदात हुई। पहले साथ में ही जन्‍मदिन की पार्टी मनाई। इसके बाद कहासुनी हुई और घर चले गए। घर से बुलाकर युवक की चाकू घोंपकर हत्‍या करदी। मामला गांव जाणी का है। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 02:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 02:00 PM (IST)
दोस्‍त के साथ मनाई जन्‍मदिन की पार्टी, कहासुनी हुई तो बाद में घर से बुला घोंपा चाकू, मौत
करनाल में युवक की चाकू घोंपकर हत्‍या, मृतक कुलदीप का फाइल फोटो।

करनाल, जागरण संवाददाता। करनाल के गांव जाणी में बुधवार रात को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपने दोस्त को कहासूनी के चलते चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को गांव के ही सावन नामक युवक का जन्म दिन था। इसी खुशी में देर रात को उसके साथ करीब 21 वर्षीय कुलदीप व रविंद्र भी पार्टी मनाने आसपास ही किसी जगह चले गए। वहां कुलदीप व रविंद्र में कहासुनी हो गई। इसके बाद कुलदीप अपने घर आ गया तो कुछ देर बाद रविंद्र ने उसे बाहर से आवाज देकर गली में बुला लिया। जैसे ही वह घर के बाहर निकला तो उसे चाकू घोंप दिया। इससे कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपित रविंद्र मौके से फरार हो गया जबकि स्वजन आनन-फानन में कुलदीप को निसिंग स्थित अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी निसिंग अस्पताल पहुंची तो फिर वारदात स्थल का भी मुआयना किया। वीरवार को शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक के पिता सतपाल की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मजदूरी करता था कुलदीप

पिता सतपाल ने बताया कि वे मजदूरी करते है और उनके दो बेटे थे, जिनमें कुलदीप छोटा था। वह एक आटा चक्की पर मजदूरी कर परिवार का हाथ सहयोग करने लगा था। उसकी कोई रंजिश भी नहीं थी। आरोपित रविंद्र भी कुलदीप का रिश्ते में भाई ही लगता था।

आरोपित की तलाश में की जा रही छापेमारी : मुकेश

जुंडला चौकी इंचार्ज मुकेश का कहना है कि आरोपित रविंद्र के खिलाफ मृतक के पिता सतपाल की शिकायत पर हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी