सगाई के शगुन में दहेज के मिले 12 लाख, माथे पर लगा दुल्हे ने कही ये बड़ी बात Panipat News

हाउसिंग बोर्ड निवासी परिचय रापडिय़ा की शादी हिसार जिले के गांव गुराना की सुगम से तय हुई है। परिचय कनाडा में वायरलेस कम्यूनिकेशन में पीजी कोर्स किया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 01:51 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 01:51 PM (IST)
सगाई के शगुन में दहेज के मिले 12 लाख, माथे पर लगा दुल्हे ने कही ये बड़ी बात Panipat News
सगाई के शगुन में दहेज के मिले 12 लाख, माथे पर लगा दुल्हे ने कही ये बड़ी बात Panipat News

पानीपत/जींद, जेएनएन। दहेज के लिए शादी का टूटना तो अक्सर सुना होगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। समाज में नजीर बनकर सामने आए एक युवा न सिर्फ सगाई में शगुन में मिले रुपयों को माथे से लगाकर वापस कर दिया, बल्कि लोगों से भी दहेज न देने और लेने की अपील की। मामला जींद का। 

बीटेक पास युवा परिचय ने सगाई पर मिले 12 लाख रुपये लौटा दिए। परिचय ने कहा कि उसने पहले से ही ठान रखा था कि बिना दहेज शादी करूंगा। इसलिए एक झटके में 12 लाख रुपये लौटा दिए।

रुपये से भरी थैली माथे पर लगा वापस की

हाउसिंग बोर्ड निवासी परिचय रापडिय़ा की शादी हिसार जिले के गांव गुराना की सुगम से तय हुई है। परिचय ने फरीदाबाद से बीटेक करके कनाडा में वायरलेस कम्यूनिकेशन में पीजी कोर्स किया है। जबकि सुगम ने एमकॉम करके बीएड किया है। सोमवार को परिचय की सगाई थी। इस मौके पर परिचय के ससुर जोगेंद्र ने टीका करके 12 लाख रुपये भेंट कर दिए। परिचय ने रुपयों की थैली को माथे पर लगाया और वापस कर दिया। यह देखकर आसपास के खड़े सभी लोग हैरान रह गए। 

माता पिता को हुआ गर्व

तब शगुन के रूप में उसे चांदी का सिक्का भेंट किया। बेटे की इस पहल से परिचय के पिता राजदीप व मां शिक्षिका सरोज बाला का सीना चौड़ा हो गया। परिचय ने कहा कि दहेज समाज में बहुत बड़ी बुराई है। उसने फैसला कर रखा था कि बिना दहेज शादी करके समाज को संदेश देना है। 

chat bot
आपका साथी