विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया

संवाद सहयोगी, सनौली : अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे हर्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 03:01 AM (IST)
विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया
विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया

संवाद सहयोगी, सनौली : अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे हर्ष त्यागी, हर्ष रावल सिल्वर सहित विजेता खिलाड़ियों का सनौली खुर्द गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। नेपाल के काठमाडू में प्रतियोगिता हुई थी। खिलाड़ियों को खुली जीप में बैठाकर ढोल नगाड़ों के साथ गांव के चारों तरफ जूलूस निकाला। विजेता खिलाड़ियों को को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। एसडी वैश्य स्कूल कुराड़ में आठवीं कक्षा के छात्र हर्ष त्यागी ने बताया कि 15 से 18 जून तक काठमाडू के रेनजोर स्थित टीटी हाल में प्रतियोगिता हुई थी। उसमें उसने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल कोच को दिया। स्कूल प्रधानाचार्या बिमला आहुजा ने विजेता छात्र को बधाई दी और भविष्य में गोल्ड मैडल जीतने की कामना की। इस अवसर पर राजेश, रवींद्र धर्मबीर, योगेश उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी