अमरुत योजना में 25 टयूबवेल लगे

अमरुत योजना के तहत पानी में पिछले वर्ष पेयजल संकट को दूर करने के लिए 31 नए ट्यूबवेल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 08:35 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 08:35 AM (IST)
अमरुत योजना में 25 टयूबवेल लगे
अमरुत योजना में 25 टयूबवेल लगे

जागरण संवाददाता, पानीपत :

अमरुत योजना के तहत पानी में पिछले वर्ष पेयजल संकट को दूर करने के लिए 31 नए ट्यूबवेल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। योजना के तहत 25 ट्यूबवेल विभिन्न वार्डों में लगाए जा चुके हैं। इनमें से तीन ट्यूबवेल ही अभी तक चालू हो पाए हैं। 22 ट्यूबवेल चलने के इंतजार में है। इससे गर्मियों के मौसम में पेयजल संकट गहरा जाएगा। नगर निगम हाउस की बैठक में भी यह मुद्दा उठ चुका है। उसके बाद भी सभी ट्यूबवेल चालू नहीं हो पा रहे हैं। बिजली का कनेक्शन न मिलने के कारण ट्यूबवेल चालू नहीं हुए हैं।

योजना अधिकारी क्षितिज गर्ग ने बताया कि 22 ट्यूबवेल के लिए सिक्योरिटी की फाइल जमा कराई जा चुकी है। कनेक्शन मिलने पर ट्यूबवेल चालू कर होंगे। छह ट्यूबवेल अभी लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि 31 ट्यूबवेल लगाने के साथ ही पाइप लाइन बिछाने का 35 करोड़ का टेंडर योजना के तहत हुआ था। लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जो ट्यूबवेल चालू नहीं हुए हैं। उसके लिए निगम में सिक्योरिटी फाइल जमा करवाई जा चुकी है। मेयर अवनीत कौर ने भी मामले के गंभीरता को देखते हुए विधायक सहित निदेशालय को जानकारी दी है। विधायक ने मांगी पूरी रिपोर्ट

शहरी विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम अधिकारियों से शहर में लगे सभी ट्यूबवेल की जानकारी मांगी है। कुल कितने ट्यूबवेल शहर में लगे है। कितने ट्यूबवेल खराब हैं। कितने ट्यूबवेल चालू नहीं हो पाए हैं। इस डिटेल के बाद ही नए ट्यूबवेल की स्वीकृति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी