राहगीरी में मतदान का दिया संदेश, साढे़ तीन घंटे में 300 ने बनवाए नए वोट

गंगापुरी रोड पर राहगीरी उत्सव में मतदान का संदेश दिया गया। डीएवी स्कूल थर्मल में केंद्र स्थापित कर बाकायदा मतदान का मंचन किया। साढ़े तीन घंटे में करीब 300 नए वोट बनाए गए। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आए दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी राहगीरी में शामिल हुए। इस दौरान पानीपत-हरिद्वार रोड बंद रहा। इसके ट्रैफिक को सेक्टर-25 से डायवर्ट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 09:08 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 09:08 AM (IST)
राहगीरी में मतदान का दिया संदेश, साढे़ तीन घंटे में 300 ने बनवाए नए वोट
राहगीरी में मतदान का दिया संदेश, साढे़ तीन घंटे में 300 ने बनवाए नए वोट

जागरण संवाददाता, पानीपत : गंगापुरी रोड पर राहगीरी उत्सव में मतदान का संदेश दिया गया। डीएवी स्कूल थर्मल में केंद्र स्थापित कर बाकायदा मतदान का मंचन किया। साढ़े तीन घंटे में करीब 300 नए वोट बनाए गए। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आए दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी राहगीरी में शामिल हुए। इस दौरान पानीपत-हरिद्वार रोड बंद रहा। इसके ट्रैफिक को सेक्टर-25 से डायवर्ट किया गया।

रविवार सुबह छह बजे राहगीरी रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई। बच्चों और बड़ों ने पतंग उड़ाई और डीजे पर जमकर डांस किया। जिला चुनाव कार्यालय ने गंगापुरी रोड पर वोटर कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया। कानूनगो मनोज की अगुवाई में 20 बीएलओ ने लोगों के नए वोट बनवाने में सहयोग किया।

डीसी सुमेधा कटारिया ने लोगों को लोकसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतदान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राहगीरी से बच्चे, युवा और बुजुर्ग जीने की नई सोच लेकर जाते हैं। अगली राहगीरी रविवार 31 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर निगम कमिश्नर वीना हुड्डा, सीटीएम शशि वसुंधरा, जिला परिषद की सीइओ सुमन भांखड़ व डीएसपी सतीश वत्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी