निर्माणाधीन टोल प्लाजा की रेलिंग से टकराई बेकाबू कार, एक की मौत, तीन गंभीर

करनाल में टोल प्लाजा की रेलिंग से कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:16 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:16 AM (IST)
निर्माणाधीन टोल प्लाजा की रेलिंग से टकराई बेकाबू कार, एक की मौत, तीन गंभीर
निर्माणाधीन टोल प्लाजा की रेलिंग से टकराई बेकाबू कार, एक की मौत, तीन गंभीर

पानीपत, जेएनएन। करनाल-भिवानी नेशनल हाइवे पर गांव प्योंत के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा की लगी रेलिंग से एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। देर रात हुए इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। घायलों ने परिजनों को फोन करके सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि तीनों घायल करनाल रेफर कर दिए।

असंध वासी तरुण ने बताया कि उसका चचेरा भाई करीब 37 वर्षीय नितिन, उसके दोस्त 31 वर्षीय जतिन, 30 वर्षीय साहिल गोयल व 35 वर्षीय हितेश किसी काम से करनाल गए हुए थे। देर रात जब वह घर वापस आ रहे थे तो प्योंत गांव के पास उनकी ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे की सूचना उन्हें देर रात हितेश ने दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। उसका भाई नितिन व दो अन्य कार से दूर पड़े हुए थे। नितिन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।

चारों थे आपस में घनिष्ठ मित्र 

तरुण ने बताया कि हादसे के शिकार बनने वाले चारों लोग आपस में घनिष्ठ मित्र थे। सभी हर जगह एक साथ जाया करते थे। उन्होंने बताया कि नितिन और हितेश की शहर में किरयाने की दुकान है जबकि जतिन और साहिल दूध का काम करते थे। 

पांच माह पहले ही हुई थी नितिन के पिता की मौत

नितिन के पिता को मौत लगभग पांच माह पहले ही हुई थी। नितिन घर का इकलौता बेटा था। पिता की मौत के बाद घर की देखरेख नितिन ही कर रहा था। अब उसकी मौत के बाद घर में कमाने वाला कोई नहीं रहा। नितिन के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। इनमें एक बेटा और एक बेटी है। हादसे की सूचना मिलने पर नितिन की मां और पत्नी भी सन्न रह गई। 

chat bot
आपका साथी