हनुमान चौक से दो चोर गिरफ्तार, छीना-झपटी सहित 10 वारदात का हुआ पर्दाफाश

सीआइए-थ्री की टीम ने बृहस्पतिवार शाम को दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर बाइक चोरी की निकली। आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया था। जहां से आरोपित कृष्ण को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। आरोपितों ने बाइक, गैस सिलेंडर और मोबाइल स्नेचिंग समेत दस वारदात का पर्दाफाश किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 08:09 AM (IST)
हनुमान चौक से दो चोर गिरफ्तार, छीना-झपटी सहित 10 वारदात का हुआ पर्दाफाश
हनुमान चौक से दो चोर गिरफ्तार, छीना-झपटी सहित 10 वारदात का हुआ पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, पानीपत : सीआइए-थ्री की टीम ने बृहस्पतिवार शाम को दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर बाइक चोरी की निकली। आरोपितों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया था। जहां से आरोपित कृष्ण को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। आरोपितों ने बाइक, गैस सिलेंडर और मोबाइल स्नेचिंग समेत दस वारदात का पर्दाफाश किया।

सीआइए-थ्री इंचार्ज इंस्पेक्टर छबील ¨सह ने बताया कि एसपी मनबीर सिंह के निर्देशानुसार टीम बृहस्पतिवार शाम को सेक्टर-25 में गश्त पर थी। जहां से उक्त आरोपितों को काबू किया गया। आरोपितों ने अपनी पहचान छाजपुर कलां के कृष्ण उर्फ सुरेंद्र और सलारगंज गेट निवासी संजीव उर्फ मांगा के रूप में दी थी।

बता दें कि आरोपित कृष्ण सदर पहले भी भगौड़ा करार किया जा चुका है। आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी के 16 मामले दर्ज है। वहीं आरोपित संजीव को बृहस्पतिवार को ही अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था। इन वारदातों का किया पर्दाफाश, सामान बरामद

- 12 जनवरी 2018 को बापौली के विकास की राजकीय कॉलेज बापौली निकट स्थित परचून की दुकान से दो सिलेंडर और 500 रुपये चुराए थे।

- 27 मार्च 2018 को ¨नबरी के रामफल के घर से सिलेंडर चोरी किया था।

- 6 मार्च 2018 को न्यू रमेश नगर के नवीन के घर से सिलेंडर और 12 हजार रुपये चोरी किए थे।

- 19 अप्रैल 2018 को जलालपुर प्रथम में आंगनबाड़ी केंद्र से सिलेंडर चोरी किया था।

- 2 जुलाई 2018 को कुटानी मे आंगनबाड़ी केंद्र से सिलेंडर चोरी किया था।

- 12 अगस्त 2018 को समालखा स्थित नरेश की कन्फेक्शनरी की दुकान से दो सिलेंडर, 10 हजार की बीड़ी-सिगरेट के पैकेट, अन्य सामान और 5 हजार की नकदी चोरी की थी।

- 30 अगस्त 2018 को वजीरपुर-टिटाना में आंगनबाड़ी केंद्र से इंवर्टर-बैटरी और दो सिलेंडर चुराए थे।

- 7 अगस्त 2018 को बोहली रोड पर सोनू की दुकान से गैस सिलेंडर, चूल्हा, खाद्य सामग्री और 2500 रुपये चुराए थे।

- 24 सितंबर 2018 को सेक्टर 25 पार्ट 2 से उग्राखेड़ी के सचिन की बाइक चोरी की थी।

- 4 अक्तूबर 2018 को दुकान के बाहर छाजपुर कलां के कर्म¨सह से फोन छीना था।

chat bot
आपका साथी