पानीपत से दो बहनों का अपहरण कर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बेचा

मानव तस्‍कर गिरोह ने पानीपत से दो लड़कियों का अपरहण कर लिया और उनको दिल्‍ली व उत्‍तर प्रदेश में बेच दिया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 10:19 AM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 09:01 PM (IST)
पानीपत से दो बहनों का अपहरण कर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बेचा
पानीपत से दो बहनों का अपहरण कर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बेचा

जेएनएन, पानीपत। मानव तस्‍कर गिराेह ने शहर के सेक्टर 24 से दो बहनों का अपहरण कर लिया। इसके बाद दाेनों को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बेच दिया गया। पीडि़त परिवार महीनेभर बलजीत नगर नाका चौकी के चक्कर लगाता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सीजेएम मोहित अग्रवाल के आदेश पर पुलिस ने गिरोह की सरगना कुसुम और उसके बेटे के अलावा पांच महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सेक्टर 24 में रहने वाली पीडि़त मां ने बताया कि उसका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। तीन साल पहले वह और उसका पति काम पर गए थे। तभी उसकी 10 वर्षीय बेटी को छोटी नामक महिला ले गई। इसी तरह से एक साल पहले उसकी 16 वर्षीय बेटी को हिना नामक महिला ने बबैल रोड पर रहने वाली कुसुम को सौंप दिया।

महिला ने बताया कि एक साल पहले उसने बड़ी बेटी के अपहरण की बलजीत नगर नाका चौकी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। कुसुम ने उसकी छोटी बेटी को उत्तर प्रदेश में बेच दिया, जहां उसकी शादी मुस्लिम लड़के से करा दी। वहीं बड़ी बेटी को दिल्ली के धौला कुआं में बेच दिया गया।

महिला के मुताबिक, मानव तस्करी के इस गिरोह में हिना, छोटी, कुसुम, माया, चुनिया, मुनिया व गौरव शामिल हैं। गौरव आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह जेल में बंद है। कुछ दिन पहले कुसुम ने उससे कहा कि वह उसे दोनों बेटियों से मिलवा देगी। इसकी एवज में 30 हजार रुपये लेगी। उसके पास इतने रुपये नहीं थे। इसलिए वह बेटियों से नहीं मिल पाई।

------

'' लड़कियों की मां की शिकायत पर हिना, छोटी, कुसुम ,माया, चुनिया, मुनिया और गौरव के खिलाफ मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं सहित केस दर्ज कर लिया है। मामले में लापरवाही नहीं बरती गई है।

                                                                                        - सतबीर सिंह, प्रभारी, बलजीत नगर चौकी।

chat bot
आपका साथी