शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ढाई करोड़ ठगे, गुजरात में छिपा था ठग Panipat News

कैथल में ढाई करोड़ के शेयरों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। आरोपितों ने फर्जी डीड बनाकर दूसरी कंपनी में शेयर ट्रांसफर किए थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 08:38 AM (IST)
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ढाई करोड़ ठगे, गुजरात में छिपा था ठग Panipat News
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ढाई करोड़ ठगे, गुजरात में छिपा था ठग Panipat News

पानीपत/कैथल, जेएनएन। हुडा सेक्टर 19 निवासी व्यक्ति के साथ शेयरों की खरीद-फरोख्त में 2.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुजरात से आरोपित अजय मित्तल को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 

सेक्टर हुडा 19 के सुरेश कुमार ने आरोप लगाया था कि करनाल निवासी महेश मरकंटाइस प्रा लि के डायरेक्टर अमित मित्तल व उसके पिता शीशपाल मित्तल से जान-पहचान थी। दोनों ने उसे कंपनी के शेयरों में निवेश का लालच दिया। आरोपितों की बातों में आकर उसने 18 मार्च 2009 को कंपनी से 75 लाख व 22 मार्च 2010 में 60 लाख रुपये के शेयर खरीद लिए। इसके बाद कंपनी ने 22 मार्च 2011 को उसे 40 लाख रुपए के बोनस शेयर दिए।

28 मार्च 2012 को उसने 76 लाख 50 रुपये के ओर शेयर खरीद लिए। इस तरह से 2 करोड़ 51 लाख 50 हजार रुपये में इस कंपनी के 4,59,125 शेयर खरीद लिए। कंपनी ने अपनी सालाना रिटर्न रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी दिल्ली में जो रिपोर्ट दी। इसमें भी उसके शेयरों की संख्या 4,59,125 दर्शाई। उसने इन दोनों से जब शेयर सर्टिफिकेट देने की मांग की तो वे गुमराह करने लगे।

वर्ष 2016 में उसे पता चला कि उपरोक्त व्यक्तियों ने उसके 4,59,125 शेयरों में से धोखा से 2,75 हजार शेयर किसी अन्य फर्म नोवेकस इंडस्ट्री में और 165000 शेयर बीएम इंडस्ट्री और 19,125 शेयर संजय कुमार को ट्रांसफर कर दिए, जबकि उसने न तो इन सभी को अपने शेयर बेचने बारे कहा और ना ही कोई शेयर डीड बनवाकर दस्तखत करके उन्हें दिए। शिकायतकर्ता ने इसके बाद एक याचिका नेशनल कंपनी लॉ ऑफ ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में दायर की। इस समय उसके शेयरों की कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। दोनों के खिलाफ पानीपत और गांधीधाम गुजरात में केस दर्ज करवाया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

सिविल लाइन सब इंस्पेक्टर जसवंत ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपित अमित मित्तल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। 

chat bot
आपका साथी