सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो मासूमों की मौत

पानीपत में सिलेंडर से रसोई गैस लीक होने के कारण आग लग जाने से दो बच्चों की मौत।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 02:47 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 04:47 PM (IST)
सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो मासूमों की मौत
सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो मासूमों की मौत

जागरण संवाददाता, पानीपत : सिलेंडर से रसोई गैस लीक होने के कारण आग लग जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा राधे विहार कॉलोनी के सामने मॉडल टाउन स्थित एक क्वार्टर में बृहस्पतिवार शाम पौने पांच बजे हुआ। मारे गए मासूम का परिवार मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के हथौड़ी कोठी गांव का रहने वाला है।

हादसे में जान गंवाने वाले चार वर्षीय बच्चे अनमोल के पिता उत्तम मंडल ने बताया कि उसका भतीजा 15 वर्षीय सुमित और बेटा अनमोल खेल रहे थे, तभी दोनों बच्चों में से किसी ने कमरे के अंदर बने मंदिर में रखी माचिस की तीली जला दी। घटना के समय उसकी बेटी पलक (10) पड़ोसी के कमरे में टीवी देख रही थी और गुनगुन उर्फ मुस्कान (8) आंगन में खेल रही थी। सिलेंडर की गैस लीक होने से कमरे में सूख रहे कपड़ों और अन्य सामान में आग लगी तो उसकी पत्नी रेणु चिल्लाने लगी। उसने बेटे अनमोल को निकालने का प्रयास किया। इससे उसका बायां हाथ जल गया। घटना के समय वह सब्जी लेने गया था। मकान मालिक विनोद कुमार व अन्य किरायेदारों ने बाहर दूसरी मंजिल पर बने कमरे की दीवार तोड़कर पानी डाल कर आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे अनमोल और सुमित की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी