Rail Travel: किसान आंदोलन से पंजाब एवं हरियाणा में बिगड़ा ट्रेनों का शेड्यूल, यात्री भटकने को मजबूर

Rail travel किसान आंदाेलन ने एक बार फिर पंजाब और हरियाणा में ट्रेनों के शेड्यूल को बिगाड़ दिया है। इससे रेल यात्री भटकने को मजबूर हैं। पंजाब से होकर ट्रेनों का आवागमन फिर बंद हो गया है। इससे यात्री भटकने को मजबूर हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 08:52 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 08:52 AM (IST)
Rail Travel: किसान आंदोलन से पंजाब एवं हरियाणा में बिगड़ा ट्रेनों का शेड्यूल, यात्री भटकने को मजबूर
किसान आंदोलन के कारण पंजाब में ट्रेनों का आवागमन फिर बाधित हुआ। (फाइल फोटो)

अंबाला, जेएनएन। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का आवागमन बंद होने से रेलवे प्रशासन को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अंबाला के रास्ते पंजाब, अमृतसर व जम्मू-तवी जाने वाली ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलयात्री मजबूरी में बस और टैक्सी में सफर कर रहे हैं। पंजाब केे यात्रियों को हरियाण के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। रेलवे प्रशासन ने कैंसिल और आंशिक रूप से रद होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। यह ट्रेन 14 दिसंबर तक फिलहाल बंद रहेगी। आगामी आदेश आने के बाद ही ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

ये ट्रेनें की गईं रद

- ट्रेन नंबर 09611 अजमेर-अमृतसर फ्रंट स्पेशल 12 दिसंबर को निरस्त।

- ट्रेन नंबर 09614 अमृतसर-अजमेर स्पेशल ट्रेन का आवागमन भी बंद।

- ट्रेन नंबर 01715 नांदेड़-अमृतसर का अमृतसर के लिए संचालन बंद।

- ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा-टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन पंजाब-अमृतसर के लिए बंद।

- ट्रेन नंबर 02357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक ही।

--------

इंटरलाकिंग से ये ट्रेनें प्रभावित

सहारनपुर सेक्शन के नांगल और टपरी में इंटरलाकिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित है।

ट्रेन नंबर 04522 डाउन दिल्ली से अंबाला आने वाली स्पेशल ट्रेन 11 से 23 दिसंबर तक बंद रहेगी। वापसी में भी रद की गई है। इसके अलावा 04507 दिल्ली-फाजिल्का स्पेशल का संचालन 11 से 23 दिसंबर तक बंद रहेगा। 09017 मुंबई बांद्रा-टर्मिनस, 09018 बांद्रा-मुंबई टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 16 और 17 दिसंबर को बंद रहेगी।

09111 वलसाड-हरिद्वार कोविड-19 स्पेशल 15 और 22 दिसंबर, 09112 हरिद्वार-वलसाड स्पेशल ट्रेन 16 और 23 दिसंबर को बंद रहेगी। 02017 नई-दिल्ली-देहरादूनस्पेशल 19 दिसंबर और 23 दिसंबर को रद रहेगी। यह ट्रेन वापसी में भी 19 और 23 दिसंबर को रद रहेगी। 02171 अप लोकमान्य तिलक-हरिद्वार 22 दिसंबर और 02172 डाउन हरिद्वार-लोकमान्य तिलक 23 दिसंबर को नहीं चलेगी।

chat bot
आपका साथी