आज के युग में तकनीक ही हमारी ताकत : अनिल खुराना

पट्टीकल्याणा स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को रोबोटिक्स पर रोबोशाला का शुभारंभ किया गया। मुख्यातिथि दीनबंधु छोटूराम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. अनिल खुराना रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 06:53 AM (IST)
आज के युग में तकनीक ही हमारी ताकत : अनिल खुराना
आज के युग में तकनीक ही हमारी ताकत : अनिल खुराना

जागरण संवाददाता, समालखा : पट्टीकल्याणा स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को रोबोटिक्स पर रोबोशाला का शुभारंभ किया गया। मुख्यातिथि दीनबंधु छोटूराम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. अनिल खुराना रहे।

प्रो. अनिल खुराना ने कहा कि आज तकनीकी का युग है। तकनीक हमारी ताकत है। इसलिए छोटी आयु से ही तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी होना जरूरी है। ताकि देश की युवा पीढ़ी स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स जैसी कक्षाएं हमारे बच्चों में ज्ञान की वृद्धि ही नहीं करती, अपितु उनको खेल-खेल में बहुत कुछ दुर्लभ जानकारी भी देती है। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स कक्षाओं की शुरुआत बहुत ही सराहनीय कदम है। प्रिसिपल रजनी शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों में आधुनिक व तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस मौके पर मैनेजर वाजिद खान, सीनियर रोबो गुरु नवनीत कौशिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी