आज 11 केवी के 14 फीडरों पर लगेगा तीन घंटे का कट

जागरण संवाददाता पानीपत 11 केवी के 14 फीडरों पर तीन घंटे का कट लगेगा। 220 केवी छाजपुर सहित 132 केवी गोहाना रोड पावर हाउस में मरम्मत का होने के कारण फीडरों पर कट लगेंगे। सुबह से 11 से दो बजे तक मोहाली आरडीएस 11 केवी एमएस इंडीपेंडेंट 11 केवी जमुना एपी 11 केवी बबैल एपी 11 केवी नदीपार एपी 11 केवी मिनी बराना एपी 11 केवी नांगला पार एपी फीडर से संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 11 से एक बजे तक 11 केवी रेलवे रोड 11 केवी किशन पुरा 11 केवी संजय कॉलोनी 11 केवी मॉडल टाउन 11 केवी सिटी-1 फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय ने दी। --महावीर--

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 09:30 AM (IST)
आज 11 केवी के 14 फीडरों पर लगेगा तीन घंटे का कट
आज 11 केवी के 14 फीडरों पर लगेगा तीन घंटे का कट

जागरण संवाददाता, पानीपत :

11 केवी के 14 फीडरों पर तीन घंटे का कट लगेगा। 220 केवी छाजपुर सहित 132 केवी गोहाना रोड पावर हाउस में मरम्मत का होने के कारण फीडरों पर कट लगेंगे। सुबह से 11 से दो बजे तक मोहाली आरडीएस, 11 केवी एमएस इंडीपेंडेंट, 11 केवी जमुना एपी, 11 केवी बबैल एपी, 11 केवी नदीपार एपी, 11 केवी मिनी बराना एपी, 11 केवी नांगला पार एपी फीडर से संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुबह 11 से एक बजे तक 11 केवी रेलवे रोड, 11 केवी किशन पुरा, 11 केवी संजय कॉलोनी, 11 केवी मॉडल टाउन, 11 केवी सिटी-1 फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय ने दी।

chat bot
आपका साथी