अनियमित्ता को छुपाने को गोशालाओं में नहीं लगाए सीसीटीवी : महाबीर खर्ब

हरियाणा गोशाला संघ के प्रचार सचिव महाबीर खर्ब ने मतलौडा में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गोशाला के प्रबंधकों को गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 09:00 AM (IST)
अनियमित्ता को छुपाने को गोशालाओं में नहीं लगाए सीसीटीवी : महाबीर खर्ब
अनियमित्ता को छुपाने को गोशालाओं में नहीं लगाए सीसीटीवी : महाबीर खर्ब

संवाद सहयोगी, मतलौडा : हरियाणा गोशाला संघ के प्रचार सचिव महाबीर खर्ब ने मतलौडा में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गोशाला के प्रबंधकों को गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की गई थी। यह मामला डीसी के संज्ञान में दिया था । डीसी ने इस कार्य को करने का आश्वासन दिया था। 40 दिन बाद भी गोशालाओं में कैमरे नहीं लगाए गए। गोशाला प्रबंधक इस कार्य करने से बच रहे हैं। वे सब लापरवाही व अनियमितताओं को छुपाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस पर अमल नहीं किया गया तो गोशाला संघ इस पर सख्त कदम उठाने को मजबूर होगा।

chat bot
आपका साथी