पानीपत के पास सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत

पानीपत के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे पलट गई। इससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 06:59 PM (IST)
पानीपत के पास सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत
पानीपत के पास सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत

जेएनएन, पानीपत। शहर के बाहर थर्मल के पास गांव अदियाना में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की माैत हो गई। युवक एक स्विफ्ट कार से जा रहे थे और तेज गति के कारण वह सड़क के किनारे पलट गए। इससे तीनों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई।

आज शाम आदियाना गांव के‍ तीन युवक स्विफ्टि कार से मतलौडा की ओर जा रहे थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति बहुत तेज थी। कार अचानक असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर गई और पलट गई। हादसे के बाद लाेग कार की ओर भागे। लोगो ने कार में फंसे तीनों युवकों को बारह निकाला, ले‍किन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मारे गए युवकों की पहचान  20 वर्षीय मोहित, सागर और अमरजीत के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्‍जे में लिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी