बड़ी बचत का सपना दिखाकर तीन हजार लोगों को ठगा

सीनियर एजेंट कश्मीरी लाल ने बताया कि जन चेतना मार्केटिग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शहर में असंध रोड और अन्य कई जगहों पर अपने कार्यालय खोले थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:14 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:37 AM (IST)
बड़ी बचत का सपना दिखाकर तीन हजार लोगों को ठगा
बड़ी बचत का सपना दिखाकर तीन हजार लोगों को ठगा

जागरण संवाददाता, पानीपत : छोटी सेविग..बड़ी बचत स्कीम का सुनहरा ख्वाब दिखाकर चिट फंड कंपनी ने पानीपत के तीन हजार लोगों से लगभग 15 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। स्कीम की अवधि पूरी होने पर रुपये लौटाने का समय आया तो कंपनी मालिक ने पानीपत और सोनीपत स्थित कार्यालय पर ताला जड़ दिया। कंपनी के डायरेक्टर भी फरार हो गए हैं। सिटी थाना पुलिस ने आरोपित दंपती सहित पांच लोगों के खिलाफ एक और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

सीनियर एजेंट कश्मीरी लाल ने बताया कि जन चेतना मार्केटिग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शहर में असंध रोड और अन्य कई जगहों पर अपने कार्यालय खोले थे। कंपनी प्रतिनिधियों ने मोटा कमीशन और मानदेय का लालच देकर एजेंट बनाए। इन एजेंटों ने लोगों को 500 रुपये प्रतिमाह 21 महीने तक जमा कराने पर 21 हजार रुपये या 40 इंच की एलईडी देने का लालच दिया। साथ ही अलग-अलग लक्ष्य पूरे करने पर लाखों रुपये का नकद इनाम देने का भी सब्जबाग दिखाया। 8-10 एजेंटों ने लगभग तीन हजार लोगों की पूंजी निवेश कराई थी।

पानीपत के थाना शहर प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि सुशील त्यागी निवासी गन्नौर सोनीपत, इनकी पत्नी सिमरन त्यागी, मोहित बजाज सिक्का कॉलोनी सोनीपत, सविता निवासी असंध रोड, नीलम निवासी हरसाना सोनीपत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सभी फरार हैं। इनकी तलाश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी