पानीपत जेल में चोर को मिला साथ, बाहर आते ही बनाया गिरोह, एक साल में की ताबड़तोड़ 24 चोरियां

पानीपत में चोर गिरोह पुलिस के हत्‍थे चढ़ा है। इस गिरोह ने 24 चोरियों को कबूला है। जेल में साथ मिला तो बाहर आते ही गिरोह बना लिया। इसके बाद पानीपत में एक के बाद एक वारदात की। पुसिल ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 02:59 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 02:59 PM (IST)
पानीपत जेल में चोर को मिला साथ, बाहर आते ही बनाया गिरोह, एक साल में की ताबड़तोड़ 24 चोरियां
पानीपत में चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत पुलिस की सीआइए वन टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन्हें चार दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को अदालत पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया    गया। चोरों ने पानीपत के अलावा आसपास के जिलों में भी दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है। तीनों पेशेवर चोर हैं। चोरी की वारदातों में ही जेल जा चुके है और आते ही फिर से चोरी करना शुरू कर दिया।

मतलौडा निवासी ज्वाला ने शिकायत देकर बताया था कि बाजार में उसकी बिजली मोटर के तार व स्पेयर पार्ट बेचने की दुकान है। 20 फरवरी की रात को अज्ञात चोर उसकी दुकान का शटर के ताले तोड़कर समर्सिबल पंप की मोटर के करीब 175 किलो तांबे व 150 किलोग्राम कोपर की वायर, 150 किलोग्राम पंखों की वायर के अलावा पुरानी तांबे की स्क्रैप चोरी कर ले गए। पुलिस ने उक्त मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

सीआइए वन टीम के साथ लगी सफलता

सीआईए वन प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह के मुताबिक 15 मार्च को उनकी टीम ने स्पेयर पार्ट की दुकान का शटर तोड़कर मोटर की तार, तांबा व कोपर की तार तथा पंखे की बिजली वायर चोरी करने के आरोपित जगपाल उर्फ पलटू निवासी कालखा, गुलाब उर्फ दीपक निवासी गवालड़ा व राजेश निवासी महराणा को गोहाना पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। उन्हें चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ    की। पूछताछ में उन्होंने पानीपत के अलावा पास के जिलों में भी दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात कबूल की। उनसे एक हथौड़ा, एक कटर, छह ब्लेड, 60 हजार रुपये की नकदी व एक इंडिगो कार बरामद की।

जेल में हुई थी मुलाकात

जगपाल उर्फ पलटू एक शातिर चोर है। जेल में ही उसकी मुलाकात गुलाब उर्फ दीपक व राजेश से हुई। करीब एक साल पहले तीन जेल से बाहर आए और मिलकर चोरी की वारदात करनी शुरू कर दी। वो चोरी की वारदात को अंजाम चोरी की गई  गाड़ी में ही देने के लिए निकलते थे, ताकि छोड़कर भागने पर पकड़े न जा सके। हाल में भी जो कार उनके पास से पुलिस को मिली है, वो भी इन्होंने अंबाला से चोरी की थी। इन्हें बैटरी, इनवर्टर व तांबे का सामान चोरी करना ज्यादा पंसद था। क्योंकि से सामान आसानी से बिक जाता है। ये ताला तोडऩे या शटर उखाडऩे की बजाय शातिर तरीके से कटर के जरिये चंद समय में ताले व शटर को काट वारदात को अंजाम दे निकल जाते थे।

ये वारदात की कुबूल

-- 1 सितंबर 2020 को जयपाल निवासी कुराना की अहर कुराना चौक स्थित दुकान से छह इनवर्टर, चार नई व तीन पुरानी बैटरी    चोरी की। पुलिस ने आरोपितों से उक्त वारदात में 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की।

-- 25 जून 2020 को प्रवीन निवासी अहर की गांव के अड्डे पर स्थित दुकान से देर रात दो बजे 27 बैटरी और 30 हजार रुपये कैश ताला तोड़कर चोरी किया। पुलिस ने इस मामले में भी गिरफ्तार चोरों से 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की।

जगपाल उर्फ पलटू कालखा व गुलाब उर्फ दीपक  गवालड़ा ने मिलकर की ये चोरी

-- आठ माह पहले महीने पहले कुराना गांव स्थित एक दुकान से बैटरी चोरी की।

--चार माह पहले इसराना गुरुद्वारे के पास एक दुकान से बैटरी चोरी की।

--चार माह पहले हथवाला रोड़ समालखा स्थित दुकान से बैटरी चोरी की।

--छह माह पहले नारायणा समालखा स्थित दुकान से बैटरी चोरी की।

--तीन माह पहले बस अड्डा समालखा स्थित दुकान से बुश व तांबे का सामान चोरी किया।

--चुलकाना रोड़ समालखा स्थित दुकान से बैटरी, इन्वर्टर व तांबे की तार चोरी।

--दो महीने पहले सौंदापुर स्थित दुकान से बैटरी चोरी की।

--खादी आश्रम पानीपत के पास दुकान से बैटरी चोरी की।

--गोहाना मोड़ पानीपत स्थित दुकान से तांबे की तार व बुश चोरी की।

--मतलौडा स्थित दुकान से तांबे की तार चोरी की।

--कुरुक्षेत्र से एक इंडिगो कार चोरी की। उसे समालखा के पास छोड़ दिया था।

--एक कार इंडिगो कार अम्बाला हिसार रोड़ से चोरी की, उसका अभी तक चोरी की वारदातों में प्रयोग कर रहे थे।

--घरौंडा पुल के पास तांबे की तार चोरी की।

--गांव जलमाना से तांबे की तार चोरी की।

--असन्ध स्थित दुकान से तांबे की तार चोरी की।

--असन्ध स्थित एक दुकान से गुलाब व दीपक वासी लाखन माजरा रोहतक के साथ मिल बुश तार चोरी किए।

--लाखन माजरा रोहतक स्थित दुकान से गुलाब व दीपक के साथ 10 बैटरी चोरी की।

--असंध में दुकान से बुश तार चोरी किए।

--असंध स्थित दुकान से 10 बैटरी चोरी की।

--नरवाना बाजार स्थित दुकान से गुलाब व राजेश के साथ तांबे की तार चोरी की।

--जीन्द रानी तालाब के पास दुकान से बुश व तांबे की तार चोरी की।

--गोहाना बाजार स्थित दुकान का शटर काटकर तांबे की तार व बुश चोरी किए।

--गोहाना स्थित दुकान से बैटरी चोरी की।

--सिवाना माल से तीन दुकानों में चोरी की।

chat bot
आपका साथी