चोरी की बाइक से वारदात करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपित गिरफ्तार

एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने रविवार को भैंसवाल मोड़ से बाइक व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 08:50 PM (IST)
चोरी की बाइक से वारदात करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपित गिरफ्तार
चोरी की बाइक से वारदात करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की टीम ने रविवार को भैंसवाल मोड़ से बाइक व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित कैथल देवबन के अनिल हाल पता करनाल का अलीपुर खालसा का अनिल, उत्तर प्रदेश के सिधावली बागपत के गौरव और सिवाह के मोहित के कब्जे से पुलिस ने देसी पिस्तौल, दो कारतूस और चोरी की पांच बाइक और चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपितों ने चोरी की बाइकें व मोबाइल फोन आरोपित अनिल के किराये के कमरे में छिपा रखे थे। आरोपितों के खिलाफ तहसील कैंप थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एंटी व्हीकल थेप्ट टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपितों ने सेक्टर 13-17 डेरा मगर सिंह के मलकीत की बाइक को तहसील कैंप के विकास नगर स्थित एक डाई हाउस के सामने से चोरी की थी। तहसील कैंप थाने में मामला दर्ज है। उक्त आरोपितों से बरामद चोरी की बाइकों व मोबाइल फोन के मालिकों का पता लगाया जा रहा है। चोरों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी