तेल के कोल्हू में फंसा युवक, गर्दन हो गई अलग

अंबाला छावनी के दाल मंडी में शनिवार एक दुकान में दर्दनाक हादसा हुआ। तेल के कोल्हू में फंसकर एक युवक की गर्दन अलग हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 10:47 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 02:57 PM (IST)
तेल के कोल्हू में फंसा युवक, गर्दन हो गई अलग
तेल के कोल्हू में फंसा युवक, गर्दन हो गई अलग

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के दाल मंडी में शनिवार को तेल निकालने के कोल्हू में युवक फंस गया और उसकी गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई। युवक की चीख सुनकर दुकान के बाहर खड़े दुकानदार ने मशीन बंद की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मशीन के पेंच खोलकर धड़ को बाहर निकाला गया। बाद में परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

छावनी के सेवा समिति स्कूल के नजदीक स्थित बाजीगर कालोनी निवासी विजय कुमार(21) दाल मंडी में संदीप गर्ग की दुकान पर काम करता था। शनिवार को संदीप गर्ग दुकान के बाहर खड़ा था, जबकि विजय अंदर कोल्हू पर काम कर रहा था। इसी दौरान कोल्हू में उसका हाथ फंस गया और उसकी चीखें निकल गई। चीख सुनकर संदीप जब अंदर पहुंचा तब तक विजय मशीन में बुरी तरह से फंस चुका था और उसकी गर्दन धड़ से अलग होकर दूर जा गिरी। देर रात हंगामे के बीच सदर थाने में दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया।

chat bot
आपका साथी