विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

प्रिसिपल मीनाक्षी श्राफ ने बताया कि ग्रीटिग कार्ड प्रतियोगिता में ध्वनि ने प्रथम जीता। एकल गायन प्रतियोगिता में ध्रुविका व जाह्नवी प्रथम स्थान पर रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 08:07 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 08:07 AM (IST)
विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत बाल भवन में आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता में एसडी विद्या मंदिर सिटी के विद्यार्थियों ने पुरस्कार जीत स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ चाइल्ड वेलफेयर द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रिसिपल मीनाक्षी श्राफ ने बताया कि ग्रीटिग कार्ड प्रतियोगिता में ध्वनि ने प्रथम जीता। एकल गायन प्रतियोगिता में ध्रुविका व जाह्नवी प्रथम स्थान पर रही। रंगोली में अर्जुन, एकल नृत्य में आराध्या राजपाल, जाह्नवी व नमन प्रथम स्थान पर रहे। ईरिता बेस्ट डांसर रही। दीया ने कैंडल डेकोरेशन में प्रथम रही। भाषण प्रतियोगिता में सिया व सानवी प्रथम रही। पेपर क्राफ्ट में लक्षिता व गुनगुन प्रथम रही।

गायन में मन्नत, कविता पाठ में दिव्या, मिमिक्री में वैभव, फैंसी ड्रेस में नव्या व डांस में एंजल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नायशा, एंजल, सनाया, निधि, आरव, कुश, जानवी व हेमंत तृतीय स्थान पर रहे। स्वस्ती, जयंत, कृतिका, पूर्वी, वंशिका, अमरदीप, रूहान, कहानी व कुदरत को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्कूल के चेयरमैन रघुनंदन गुप्ता ने विजेता प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी