फैंसी ड्रेस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लॉकडाउन पढ़ाई के साथ बच्चों का मनोरंजन करने के लिए डॉ. एमकेके स्कूल की ओर से बुधवार को ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 08:09 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 08:09 AM (IST)
फैंसी ड्रेस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
फैंसी ड्रेस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, पानीपत : लॉकडाउन पढ़ाई के साथ बच्चों का मनोरंजन करने के लिए डॉ. एमकेके स्कूल की ओर से बुधवार को ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की थीम कार्टून, प्रकृति और पर्यावरण से संबंधित रखा गया। बच्चों ने घर में मौजूद ड्रेस से खुद को सजाया। वॉक के साथ बच्चों ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए। विद्यालय के निदेशक रोशनलाल सैनी ने बच्चों के अनोखे प्रदर्शन को सराहते हुए प्रधानाचार्या मीरा मारवाह के प्रयासों की प्रशंसा की। एकेडमिक एडवाइजर मंजू सेतिया ने उत्साह बढ़ाया और अभिभावकों का धन्यवाद किया।

इन बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

मनन, हिताक्षी, तनिष्का, हर्षिल, सृष्टि, परिधि, जसमीत, दिव्यांशी, सृष्टि देवी, हार्दिक गर्ग, रोहाना, शुभांगी, तिशा, एशवी, योगांशी, रूबल, आरव, हर्षल, अनन्या, ध्रुव, दिशा, आद्विक, कृत देसवाल, रिमशा, सक्षम दीक्षित, देवेन चौहान, कशिश, अव्या, निमित्त, अविरल, दीया, ईशान, मान्यता, जियाना, दीक्षा और वैभव।

chat bot
आपका साथी