बीज फिएस्टा में प्रतियोगिताओं में निखरी प्रतिभा

गीता इंजीनियरिग कॉलेज में बिज फिएस्टा में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें करीब 70 कॉलेजों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:19 AM (IST)
बीज फिएस्टा में प्रतियोगिताओं में निखरी प्रतिभा
बीज फिएस्टा में प्रतियोगिताओं में निखरी प्रतिभा

जागरण संवाददाता, पानीपत : गीता इंजीनियरिग कॉलेज में बिज फिएस्टा में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें करीब 70 कॉलेजों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

संस्थान के चेयरमैन एसपी बंसल, लेखक डॉ. आरके सिगला, डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज कैथल में सहायक प्राध्यापक राम गोपाल, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुखविदर दियोरा व निदेशक डॉ. सौरभ गुप्ता ने प्रतियोगिता शुरू कराई। इसके अंतर्गत तीन प्रतियोगिता कराई गई। इनमें बिजनेस प्लान मेकिग, केस स्टडी व एडमेड शो रही। निर्णायक मंडल में मीतु मेहंदीरत्ता और नीरू चावला रही। चेयरमैन एसपी बंसल ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा को निखार आता है। कॉलेज में समय-समय पर प्रतियोगिता कराई जाती है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. प्रेरणा डावर ने पूरी जानकारी दी। इस मौके पर दीपक डुडेजा, पंकज बजाज, नवनीत वर्मा, दीपक जुनेजा, मनजीत, अतुल भार्गव, रितिका, ईशा, मोनिका व पारूल मौजूद रहे। ये रहे परिणाम

एडमेड शो में आइबी पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय और हिन्दू कॉलेज सोनीपत तृतीय रहा।

बिजनेस प्लान में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम, दयाल सिंह कॉलेज करनाल द्वितीय, लक्ष्य कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट तृतीय रहा। केस स्टडी में आर्य ग‌र्ल्स स्कूल पानीपत प्रथम, मिलेनियम स्कूल द्वितीय और बाल विकास स्कूल तृतीय रहा।

chat bot
आपका साथी