स्वेट टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्वेट टीम के जवानों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान च

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 03:04 AM (IST)
स्वेट टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्वेट टीम के जवानों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों के सामानों की तलाशी ली। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

दीपावली व छठ पर्व नजदीक है। सैकड़ों प्रवासी मजदूर परिवार इन त्योहारों में घर जाना पसंद करते हैं। 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस, 14674 डाउन शहीद, 12312 डाउन कालका व मूरी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है। इस भीड़ में कोई संदिग्ध व्यक्ति विस्फोटक व अन्य सामग्री लेकर सफर न करे इसके लिए स्वेट टीम चौकस है।

टीम के आठ सदस्य सुबह इंचार्ज कर्मवीर के नेतृत्व में पानीपत स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में तीसरे पहर बाद तक चेकिंग अभियान चलाया। जवानों ने बैग व अन्य सामानों की जांच की। सामान्य कोच में संदिग्धों पर कड़ी निगाह रखी। जवानों की इस कार्रवाई से स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मची रही। पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की भी जाच की।

कर्मवीर ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ट्रेन में सफर के दौरान किसी यात्री को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई पड़े तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

chat bot
आपका साथी