अंबाला में दो महीने नहीं बनेंगे नए बीपीएल कार्ड, जानिये क्या है कारण

अंबाला में फिलहाल बीपीएल कार्ड नहीं बनेंगे। परिवार पहचान पत्र में अंकित आय के आधार पर ही बीपीएल कार्ड बनने हैं। पर कई लोगों ने मनचाही आय दर्ज करवाई है। टीमें घर-घर जाकर ऐसे लोगों का सर्वे करेंगी। इसमें दो महीने का समय लगेगा।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 02:56 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 02:56 PM (IST)
अंबाला में दो महीने नहीं बनेंगे नए बीपीएल कार्ड, जानिये क्या है कारण
परिवार पहचान-पत्र बनाने का काम पूरा होने के बाद ही नए बीपीएल कार्ड बनाए जा सकेंगे।

अंबाला, जेएनएन। अंबाला छावनी में परिवार पहचान-पत्र का करीब 80 फीसद काम पूरा हो चुका है। लेकिन इस बार जिन लोगों का परिवार पहचान-पत्र बना है, उसी के आधार पर बीपीएल कार्ड बनाए जाने हैं। लोगों ने परिवार पहचान-पत्र में बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए मनचाही इनकम भरवा दी। लेकिन अब नगर परिषद की टीम द्वारा वास्तविक इनकम के लिए सर्वे कराया जाएगा।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी। आसपास के लोगों से परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली जाएगी। साथ ही उनकी मासिक और वार्षिक वेतन के बारे में भी फीडबैक देना होगा। उसके बाद रिपोर्ट तैयार होगी। जिन लोगों की इनकम 1.80 लाख से नीचे है। वही लोग बीपीएल कार्ड का लाभ ले सकेंगे। जबकि अंबाला छावनी में करीब 47 हजार परिवार हैं, जिनका परिवार पहचान-पत्र बनाया जा रहा है। इसी माह से नगर परिषद द्वारा सर्वे शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख हुई इनकम

परिवार पहचान-पत्र बनाने का काम पूरा होने के बाद ही नए बीपीएल कार्ड बनाए जा सकेंगे। फिलहाल दो महीने तक वेबसाइट बंद की गई है। इस बीच परिवार पहचान-पत्र का काम शत-प्रतिशत पूरा करना है। इसके बाद तय किया जाएगा कि बीपीएल की श्रेणी में कितने परिवार शामिल होंगे। पहले बीपीएल के लिए 1.20 लाख इनकम थी। लेकिन अब 1.80 लाख कर दी गई है। जो लोग 1.80 लाख की इनकम से नीचे है। उन्हीं को बीपीएल की सूची में शामिल किया जाना है।

अभी बीपीएल कार्ड नहीं बनाए जा सकते

नगर परिषद के एमआई एक्सपर्ट रवि पाहवा का कहना है कि दो महीने के लिए वेबसाइट बंद की गई है। हमारे पास लोग बीपीएल कार्ड के लिए आ रहे हैं। लेकिन अभी बीपीएल कार्ड नहीं बनाए जा सकते। क्योंकि परिवार पहचान-पत्र बनने के बाद ही तय होगा। अभी सर्वे होना बाकी है। 1700 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले साल आवेदन किया था। इनका सर्वे पूरा कर लिया गया है। मगर बीपीएल कार्ड नहीं बना है। क्योंकि परिवार पहचान-पत्र से लिंक किया गया है। लिंक के आधार पर ही बीपीएल कार्ड बन सकेगा।

यह भी पढ़ेंः सावधान! ऐसे क्लोन होते हैं एटीएम कार्ड, महिलाएं और बुजुर्ग रहते हैं निशाने पर

यह भी पढ़ेंः हरियाणा ने साथ नहीं दिया, उसने दिल्‍ली को बना दिया चैंपियन, पढ़ें अमन की ये जबरदस्‍त कहानी

chat bot
आपका साथी