कारोबारियों के बेटों ने जेईई एडवांस में रैंकिग ला आइआइटी का खोला रास्ता

एसडी विद्या मंदिर सेक्टर-11 की प्रिसिपल सबिता चौधरी ने बताया कि स्कूल के छात्र धीरज प्रहर्ष मयंक सिगला और अर्चित घई की रैंकिग अच्छी है। डीएसपी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी की प्रिसिपल ऋतु दिलबागी ने बताया सिमरन गर्ग ने 1467 रैंक हासिल कर स्कूल का नाम ऊंचा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 09:03 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 09:03 AM (IST)
कारोबारियों के बेटों ने जेईई एडवांस में रैंकिग ला आइआइटी का खोला रास्ता
कारोबारियों के बेटों ने जेईई एडवांस में रैंकिग ला आइआइटी का खोला रास्ता

जागरण संवाददाता, पानीपत : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) रुड़की की तरफ से आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई एडवांस 2019) परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। जिले के 70 बच्चों ने इसमें अच्छी रैंकिग हासिल की है। परीक्षा में करीब 500 बच्चे बैठे। परिणाम जारी होने के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

एसडी विद्या मंदिर सेक्टर-11 की प्रिसिपल सबिता चौधरी ने बताया कि स्कूल के छात्र धीरज, प्रहर्ष, मयंक सिगला और अर्चित घई की रैंकिग अच्छी है। डीएसपी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी की प्रिसिपल ऋतु दिलबागी ने बताया सिमरन गर्ग ने 1467 रैंक हासिल कर स्कूल का नाम ऊंचा किया है। कोट्स फोटो-27-ई

डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी की सिमरन गर्ग ने 1467 वीं रैंक हासिल की। उसने बताया कि वह आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिग करना चाहती है। उसका सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनना है। कोट्स फोटो-28डी

मुस्कान गोयल की रैंक 3145 है और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 245वां रैंक है। मुस्कान ने बताया कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैैं। आइआइटी दिल्ली में दाखिला लेने का प्रयास करेंगी। पिता पवन गोयल बिजनेसमैन हैं और मां हेमा गोयल स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स हैं। कोट्स फोटो-27

अंसल के धीरज ने बताया कि उनका आल इंडिया रैंक 3959 है। पिता विकास खत्री बिजनेसमैन व मां कविता गृहिणी हैं। शुरू से ही सिविल इंजीनियर बनने का सपना था। उनकी प्राथमिकता आइआइटी रुड़की है। धीरज को 12वीं में 93.6 प्रतिशत अंक मिले थे। कोट्स फोटो-27-ए

प्रहर्ष कुमार मूल रूप से बिहार के रोहताश जिले के रहने वाले हैं। उनकी रैंकिंग 4309 रही। वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। पानीपत में अपनी बुआ तूलिका अग्रवाल के पास रहकर उन्होंने पढ़ाई की। पिता पीयूष कुमार अग्रवाल बिहार के गया जिले के मिडिल स्कूल में मुख्याध्यापक हैं और मां रुचि अग्रवाल गृहिणी हैं। प्राथमिकता आइआइटी दिल्ली है। कोट्स फोटो-27-बी

सुखदेव नगर निवासी मयंक सिगला की 4405 रैंक आई है। उन्होंने बताया कि एसडीवीएम से 12वीं कक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पिता विनय सिगला बिजनेसमैन हैं। मां किरण सिगला गृहिणी हैं। उसका सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनना है। आइआइटी मुंबई में दाखिला लेना चाहते हैं। कोट्स फोटो-27-सी

सेक्टर-24 के अर्चित घई की ऑल इंडिया 16,643 रैंक है। आइआइटी में दाखिला हो सकता है। यहां नंबर नहीं आया तो एनआइटी में दाखिला मिल जाएगा। कंप्यूटर इंजीनियर बनने का सपना संजोने वाले अर्चित के पिता दीपक घई बिजनेसमैन हैं और मां साक्षी घई गृहिणी हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी