नहीं रहे चौधरी बसंत सिंह, परिवार में 2 आईएएस, आईपीएस और आईआरएस, 11 क्लास वन अफसर

जींद के रहने वाले चौधरी बसंत सिंह श्‍योकंद का निधन हो गया। उनको एकाकी विदाई दी गई। परिवार में 2 आईएएस 2 आईपीएस 2 आईआरएस व 11 क्लास वन अफसर हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 03:34 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 03:34 PM (IST)
नहीं रहे चौधरी बसंत सिंह, परिवार में 2 आईएएस, आईपीएस और आईआरएस, 11 क्लास वन अफसर
नहीं रहे चौधरी बसंत सिंह, परिवार में 2 आईएएस, आईपीएस और आईआरएस, 11 क्लास वन अफसर

पानीपत/जींद, [कर्मपाल गिल]। खुद सिर्फ चौथी कक्षा पास होने के बावजूद घर में अफसरों की लाइन लगा देने वाले चौ. बसंत सिंह श्योकंद नहीं रहे। 99 वर्षीय बसंत ङ्क्षसह के परिवार में दो आईएएस, एक आईपीएस, दो आईआरएस सहित 11 क्लास वन अफसर हैं। कोरोना काल में लोग इकट्ठे होने से डरते हैं, इसलिए किसी को सूचना नहीं दी कि परिवार के वटवृक्ष उन्हें छोड़कर चले गए हैं। सिर्फ परिजनों ने ही उन्हें एकाकी विदाई दी। 

जींद जिले के गांव डूमरखां कलां के स्व. बसंत सिंह चार बेटों व तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। चारों बेटे क्लास वन अफसर बने तो एक पुत्रवधू आईएएस, पोता भी आईएएस और पोती आईपीएस। तीनों बेटी पोस्ट ग्रेजुएट और एक दोहती आईआरएस। बसंत सिंह कहते थे कि वह बेशक कम पढ़े-लिखे थे, लेकिन दोस्ती हमेशा बड़े लोगों व पढ़े-लिखों से की। जैसे वे अपने बच्चों को पढ़ाते थे, उसी तरह उन्होंने भी अपने बेटे-बेटियों को पढ़ाने पर पूरा जोर लगाया। बच्चों ने मेहनत की तो अफसर बन गए। 

2 आईएएस, 2 आईपीएस, 2 आईआरएस व 11 क्लास वन अफसर

स्व. बसंत सिंह के बड़े बेटे रामकुमार श्योकंद कॉलेज से प्रोफेसर रिटायर हैं तो उनकी धर्मपत्नी जयवंती श्योकंद आईएएस रही हैं। रामकुमार का बेटा यशेंद्र आईएएस है, जो अभी डीसी रेवाड़ी हैं और तो बेटी स्मिति चौधरी आईपीएस हैं और अंबाला में एसपी रेलवे हैं। स्मिति के पति राजेश कुमार बीएसएफ में आईजी हैं। बसंत सिंह के दूसरे बेटे स्व. सज्जन कुमार कॉन्फेड में जीएम थे और उनकी धर्मपत्नी कृष्णा डिप्टी डीइओ रही हैं। तीसरे बेटे वीरेंद्र एसई थे और उनकी धर्मपत्नी इंडियन एयरलाइंस में डिप्टी मैनेजर रही हैं। चौथे बेटे गजेंद्र सिंह आर्मी में कर्नल रिटायर रहे हैं और अभी निजी पायलट हैं। बसंत सिंह की बड़ी बेटी बिमला ग्रेजुएट हैं और पति इंद्र सिंह एडवोकेट हैं। उनके बेटे अनिल ढुल बीबीएमबी में एसई विजिलेंस हैं। दूसरी बेटी कृष्णा प्रिंसिपल रिटायर हुई हैं और उनके पति रघुबीर पंघाल आर्मी में मेजर से रिटायर होने के बाद एचएयू में विभागाध्यक्ष रहे हैं। कृष्णा की बेटी दया पंघाल ईटीओ है और बेटा विक्रम डॉक्टर है। तीसरी बेटी कौशल्या पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पति रणधीर सिंह एसई पब्लिक हेल्थ रहे हैं। उनकी बेटी रितु चौधरी आईआरएस हैं और पति अनुराग शर्मा भी आईआरएस हैं

यह भी पढ़ें: Live Panipat Coronavirus Update पानीपत के बापौली का लैब टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव, अब तक 60 संक्रमित

यह भी पढ़ें: कैथल से बड़ी खबर, तीन महिलाएं और दो बच्‍चे कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: अंबाला में गर्भवती मिली कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 48

यह भी पढ़ें: इस शहर में टूटे Lockdown के सारे नियम, सैंकड़ों की भीड़ को सांसद ने किया संबोधित

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी