चोरों का हौंसला देखिए, थाना शहर से 100 मी. दूर शोरूम में सात लाख की चोरी

मालिक ने शोरूम के सीसीटीवी की कैमरे को मोबाइल फोन से कनेक्ट कर रखा था पांच बजे मोबाइल पर अलार्म बजा तो चोरी का अंदेशा हुआ

By Edited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 02:46 AM (IST)
चोरों का हौंसला देखिए, थाना शहर से 100 मी. दूर शोरूम में सात लाख की चोरी
चोरों का हौंसला देखिए, थाना शहर से 100 मी. दूर शोरूम में सात लाख की चोरी
जागरण संवाददाता, पानीपत: थाना शहर और थाना सदर से करीब 100 मीटर दूर शहर के सबसे सुरक्षित ईट स्ट्रीट के नजदीक स्थित नेक्स्ट गणपति शोरूम से छह हजार रुपये और सात लाख रुपये की कीमत के 20 मोबाइल फोन चुरा लिये। चोरों के एक ही गिरोह ने इस शोरूम में दो महीने में दूसरी बार लोहे की रॉड से तीसरी मंजिल की दीवार तोड़ी और लोहे का गेट उखाड़कर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया। जबकि शोरूम मालिक ने डबल दीवार बनवा दी थी। मालिक ने मोबाइल को शोरूम के सीसीटीवी कैमरे से कनेक्ट कर रखा था। जैसे ही चोरों ने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे से छेड़खानी की तभी मालिक को फोन से जरिये पता लग गया और वे मौके पर पहुंच गए। नेक्स्ट गणपति शोरूम के मालिक सेक्टर 13-17 निवासी संचालक मनदीप चावला ने बताया कि गत 29 मार्च को उसके शोरूम से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया था। इसके बाद से उसने मोबाइल फोन में रात के समय के तीन अलग-अलग समय के अलार्म सेट कर रखे थे। इसके अलावा उसने मोबाइल फोन को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ रखा है। जैसे ही कैमरे को कोई छेड़ता है तो उसके मोबाइल फोन पर अलार्म बज जाता है। मंगलवार सुबह पांच बजकर आठ मिनट पर उसके मोबाइल फोन अलार्म बजा। उसने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की तो डिवाइस ऑफलाइन मिला। वह शोरूम पहुंचा और शटर जैसे ही वह अंदर घुसा तो तीन चोर मौके से भाग गए। उसने सामान की जांच की तो 1.76 लाख रुपये की कीमत के तीन मोबाइल फोन, 1.10 लाख रुपये का आइफोन, सैमसंग का 69 हजार रुपये की कीमत का नोट 9 मोबाइल फोन, करीब तीन लाख रुपये की कीमत के एमआई के 15 मोबाइल फोन, पांच-पांच हजार रुपये की कीमत के दो मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये। इसके अलावा छह हजार रुपये भी चोरी कर लिए गये। थाना शहर प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके चोरों की तलाश की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी