राज्य सूचना आयोग तक पहुंचा सैनिक कैंटीन प्रकरण

जागरण संवाददाता, पानीपत : सिविल अस्पताल परिसर स्थित सैनिक कैंटीन मामले में राज्य सैनिक बोर्ड द्वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 08:00 PM (IST)
राज्य सूचना आयोग तक पहुंचा सैनिक कैंटीन प्रकरण
राज्य सूचना आयोग तक पहुंचा सैनिक कैंटीन प्रकरण

जागरण संवाददाता, पानीपत :

सिविल अस्पताल परिसर स्थित सैनिक कैंटीन मामले में राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा आरटीआइ का जवाब नहीं देने का प्रकरण राज्य सूचना आयुक्त, हरियाणा शिव रमन गौड़ तक पहुंच गया है।

आयुक्त ने जिला सैनिक बोर्ड के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 3 अप्रैल की सुबह 11 बजे मांगी गई सूचना के साथ कार्यालय में उपस्थित रहें। बता दें कि नॉर्थ इंडिया एंटी क्रप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष यशपाल ने सैनिक केंटीन संचालक हवा सिंह अहलावत के संबंध में करीब 15 बिंदुओं पर जिला सैनिक बोर्ड से सूचना मांगी थी। बोर्ड ने अनेक बिंदुओं की सूचना उपलब्ध नहीं कराई थी।

यशपाल ने दिसंबर 2017 में राज्य सूचना आयुक्त को पत्र भेजकर, सूचना उपलब्ध कराने की अपील की तो जिला सैनिक बोर्ड के संबंधित अधिकारी को तलब किया गया है।

chat bot
आपका साथी