शिमला मौलाना की ¨वका कजाकिस्तान में लेंगी बॉक्सिंग की ट्रे¨नग

शिमला मौलाना गांव की 17 वर्षीय विंका बॉक्सिंग की ट्रे¨नग के लिए कजाकिस्तान रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 02:41 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 02:41 AM (IST)
शिमला मौलाना की ¨वका कजाकिस्तान में लेंगी बॉक्सिंग की ट्रे¨नग
शिमला मौलाना की ¨वका कजाकिस्तान में लेंगी बॉक्सिंग की ट्रे¨नग

जागरण संवाददाता, पानीपत : शिमला मौलाना गांव की 17 वर्षीय विंका बॉक्सिंग की ट्रे¨नग के लिए कजाकिस्तान के लिए शनिवार को रवाना हो गई। वहां उसकी 7 जुलाई तक ट्रे¨नग चलेगी। ¨वका व अन्य 12 खिलाड़ियों को बॉक्सिंग संघ ने कजाकिस्तान भेजा है। इससे पहले ¨वका अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक, जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। ¨वका के पिता धर्मेंद्र टैक्सी चलाते हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि बचपन में ¨वका के सिर में चोट लग गई थी। इसी वजह से डॉक्टरों ने खेलने से मना किया था। लेकिन ¨वका ने जिद करके शिवाजी स्टेडियम में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया। कोच सुनील कुमार ने ट्रे¨नग दी और हर संभव सहयोग दिया। इसी वजह से बेटी सफल हुई। अब उसे बेटी पर नाज है। ¨वका को खेलते देख गांव की अन्य बेटियां भी खेलों का अभ्यास कर रही है। कोच सुनील कुमार का कहना है कि ¨वका के मुक्के में दम है। इससे विरोधी खिलाड़ी उसके सामने टिक नहीं पाती है। कजाकिस्तान से इंडिया की बॉक्सिंग टीम दूसरी जगह जाकर खेलेगी।

chat bot
आपका साथी