कब्जा करने की कोशिश करने के आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग

जागरण संवाददाता पानीपत किशनपुरा में खन्ना रोड स्थित मिठाई की दुकान के मालिकाना हक क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:54 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:54 AM (IST)
कब्जा करने की कोशिश करने के आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग
कब्जा करने की कोशिश करने के आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग

जागरण संवाददाता, पानीपत : किशनपुरा में खन्ना रोड स्थित मिठाई की दुकान के मालिकाना हक को लेकर लेकर दो पक्षों में झगड़े का मामला एसपी कार्यालय तक पहुंच चुका है। दुकानदार, स्वजनों के साथ एसपी मनीषा चौधरी और डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार कुमार वत्स से मिले। शिकायत व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देकर दुकान पर कब्जे के प्रयास के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में आरोपितों को पुलिस काबू नहीं करेगी तो वह लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठेगा। दुकानदार ने दावा किया कि छह साल पहले उसने दुकान खरीदी थी। नीचे उसकी मिठाई की दुकान है और दूरी मंजिल पर वह परिवार सहित रहता है। 13 सितंबर को एक राजनीतिक पार्टी का नेता 40-50 युवकों के साथ आया और सामान बाहर फेंक दिया। ऑटो में रखे सामान को दुकान में रख कर कब्जा कर लिया और बाहर ताला लगा दिया। उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी की। उस पर पिस्तौल तानकर दी और जान से मारने की धमकी दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि दुकानदार और दूसरे पक्ष में दुकान के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।

chat bot
आपका साथी