पूर्व सरपंच के बेटे ने करनाल छात्र को मारी गोली

डाहर गांव में बुधवार रात को कहासुनी में सरपंच के बेटे ने करनाल के एलएलबी के छात्र को गोली मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 08:13 AM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 06:50 AM (IST)
पूर्व सरपंच के बेटे ने करनाल छात्र को मारी गोली
पूर्व सरपंच के बेटे ने करनाल छात्र को मारी गोली

जागरण संवाददाता, पानीपत : डाहर गांव में बुधवार रात को कहासुनी में सरपंच के बेटे ने करनाल के एलएलबी के छात्र को गोली मार दी। गोली छाती के दाहिनी साइड में लगकर निकल गई। झगड़े की वजह का पता लगाने में पुलिस जुटी है। पीड़ित खुद गाड़ी चला कर पार्क अस्पताल पहुंचा। आरोपित पर पहले भी नशे की बिक्री का आरोप है।

घटना रात करीब आठ बजे की है। करनाल के प्रीतम नगर के रवि ने बताया कि बुधवार शाम 6:20 बजे वह घर पर था। इसी दौरान दोस्त करनाल के जाटो मुहल्ला के अमन ने कॉल कर कहा कि नौल्था जाना है। बस में बैठ कर सिवाह गांव के पास आ जाओ। वहां से वह अमन के साथ उसकी स्कॉर्पियो में बैठ लिया। रास्ते में डाहर गांव की पूर्व सरपंच शांति के बेटे आजाद की अमन से मोबाइल पर बात हुई। वे आजाद के घर पहुंचे। आजाद और अमन की किसी बात पर बहस हो गई। आजाद ऊपर वाले कमरे में चला गया। तैश में आकर आजाद के भाई पोप उर्फ राज बलिद्र ने अमन को थप्पड़ मार दिया। आजाद ने अमन को गोली मार दी। गोली लगते ही उसने कमरे का दरवाजा खोला और शोर मचाया। आजाद ने उसके पीछे दौड़ा। उसने दो-तीन लोगों को बताया कि उसके दोस्त को गोली मार दी है। अमन गाड़ी चलाकर पार्क अस्पताल ले गया।

आइसीयू में भर्ती है अमन

डीएसपी संदीप सिंह और इसराना थाने के कार्यकारी प्रभारी एसआइ महाबीर सिंह अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस बारे में एसआइ महाबीर सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित आजाद और बलिद्र की तलाश की जा रही है। पूर्व सरपंच शांति भी घर पर नहीं है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात की वजह का पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी