दुकानदारों से पुलिस ने मांगा एकदिन, अंगुली तोड़ने वाले की तलाश

जागरण संवाददाता, पानीपत : पुलिस ने सनौली रोड स्थित जैन गैस प्वाइंट के संचालक सतनारायण जैन के साथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 03:00 AM (IST)
दुकानदारों से पुलिस ने मांगा एकदिन, अंगुली तोड़ने वाले की तलाश
दुकानदारों से पुलिस ने मांगा एकदिन, अंगुली तोड़ने वाले की तलाश

जागरण संवाददाता, पानीपत :

पुलिस ने सनौली रोड स्थित जैन गैस प्वाइंट के संचालक सतनारायण जैन के साथ मारपीट करने के मामले में एक दिन का समय मांगा है। संजय चौक शॉप एसोसिएशन और संयुक्त व्यापार मंडल ने बृहस्पतिवार दोपहर तक समय दिया है। आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई न होने पर दोपहर बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही है।

बर्तन व्यापारी सतनारायण जैन का पीजीआई खानपुर में बुधवार को इलाज किया गया। उनकी दो अंगुलियों में फ्रेक्चर मिला है। उनकी दोनों अंगुलियों पर प्लास्टर कर दिया है। संजय चौक शॉप एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण फुटेला ने कहा कि उन्होंने बुधवार को जांच अधिकारी भीम सेन से बात की है। उन्होंने एक मामले को लेकर पीजीआइ रोहतक जाने की बात कही है और इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए बृहस्पतिवार दोपहर तक का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि वे दोपहर तक पुलिस कार्रवाई का इंतजार करेंगे। पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई तो वे दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मिलेंगे। उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है तो वे सख्त फैसले लेने को मजबूर होंगे। विदित है कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने सनौली रोड स्थित जैन गैस प्वाइंट के संचालक सतनारायण जैन की चूल्हा बदलवाने आए एक व्यक्ति ने अंगुली तोड़ दी थी। दुकानदार को पीजीआइ खानपुर में दाखिल कराया गया था। थाना शहर पुलिस ने इसमें एक आरोपी पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

वर्जन

पुलिस ने सतनारायण जैन के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी बुधवार को एक मामले की जांच के चलते पीजीआई रोहतक गए हुए थे। पुलिस को पीजीआई के डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट ले ली है। पुलिस इसके आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अमित कुमार, प्रभारी, थाना शहर, पानीपत।

chat bot
आपका साथी