शिवम मिस्टर तो अर्चना बनी मिस फेयरवेल

तहसील कैंप स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने आज के दौर में टीचर का सम्मान नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। वाणिज्य संकाय की लड़कियों ने गिद्दे की प्रस्तुति से वाहावाही बटोरी। मनीष की टीम ने कौन बनेगा रोड़पति हास्य नाटक से सभी को लोटपोट कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 08:07 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 08:07 AM (IST)
शिवम मिस्टर तो अर्चना बनी मिस फेयरवेल
शिवम मिस्टर तो अर्चना बनी मिस फेयरवेल

जासं, पानीपत : तहसील कैंप स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने आज के दौर में टीचर का सम्मान नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। वाणिज्य संकाय की लड़कियों ने गिद्दे की प्रस्तुति से वाहवाही बटोरी। मनीष की टीम ने कौन बनेगा रोड़पति हास्य नाटक से सभी को लोटपोट कर दिया। वाणिज्य और कला संकाय के लड़कों ने रैंप वॉक करके विदाई समारोह की शोभा बढ़ाई। रिमसी ने अंत में अपने विदाई गीत से सभी को भावुक कर दिया। डायरेक्टर रमेश चंद्र गांधी ने बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए उनको जीवन में कभी भी हार नहीं मानने की सीख दी। मैनेजर विक्रम गांधी ने बच्चों को अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। शिवम को मिस्टर व अर्चना को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर ललिता नागपाल, अरूणा, गगन छाबड़ा, सोनम, नीतू अग्रवाल और बलकार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी