निमसैट में लक्ष्य की ऑल इंडिया रैंकिग 36, एनआइटी त्रिचूरापल्ली में चयन

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि लक्ष्य का चयन हमारे लिए गौरव की बात है। एनआइटी त्रिचूरापल्ली का देशभर में नाम है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 08:33 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 08:33 AM (IST)
निमसैट में लक्ष्य की ऑल इंडिया रैंकिग 36, एनआइटी त्रिचूरापल्ली में चयन
निमसैट में लक्ष्य की ऑल इंडिया रैंकिग 36, एनआइटी त्रिचूरापल्ली में चयन

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य पीजी कॉलेज के बीसीए के छात्र लक्ष्य का निमसैट (नेशनल इंस्टीट्यूट एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) में चयन हुआ है। उसकी ऑल इंडिया रैंकिग 36 है।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि लक्ष्य का चयन हमारे लिए गौरव की बात है। एनआइटी त्रिचूरापल्ली का देशभर में नाम है। छात्र लक्ष्य ने बताया कि मार्गदर्शन करने में प्राध्यापकों और माता-पिता का हमेशा सहयोग रहा। हमें निरंतर कड़ी मेहनत व लगन के साथ मंजिल निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी