खेत में खराब फसल देख किसान की मौत

पानीपत के बांध गांव में खेत में खराब फसल देखकर किसान को हार्ट अटैक आ गया। मौके पर ही मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:17 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:13 PM (IST)
खेत में खराब फसल देख किसान की मौत
खेत में खराब फसल देख किसान की मौत
पानीपत, जेएनएन : बांध गांव में खेत में खराब फसल देखकर किसान को हार्ट अटैक आ गया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। बांध के सुरजीत(40) दो एकड़ जमीन में खेतीबाड़ी करते थे। इससे ही परिवार का गुजारा चलता था। शुक्रवार सुबह फसल देखने खेत गए तो वहां हार्टअटैक आ गया। अचेत होकर वहीं गिर पड़े। कुछ देर बाद भतीजे विकास ने उसे अचेत हालत में पड़ा देखा।

ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहां मृत घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आर्थिक तंगी में परिवार, लगाई मदद की गुहार बांध गांव के सरपंच गुलाब ¨सह ने बताया कि सुरजीत का परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। लगभग 14 साल का बेटा है। सुरजीत की मौत के बाद अब पूरे परिवार का बोझ उसके बेटे के कंधों पर आ गया है। सरपंच ने डीसी सुमेधा कटारिया, प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी