सेक्टरवासियों ने मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग उठाई

सेक्टरवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। उन्होंने ईओ समेत प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को अपना मांगपत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 09:30 PM (IST)
सेक्टरवासियों ने मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग उठाई
सेक्टरवासियों ने मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग उठाई

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टरवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। उन्होंने ईओ समेत प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को अपना मांगपत्र भेजा है।

ऑल सेक्टर्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सेक्टरवासियों ने रविवार को प्राधिकरण के सेक्टर-18 स्थित कार्यालय पर बैठक की। जिला संयोजक बलजीत ¨सह ने कहा कि सेक्टरों में गंदे पानी के निकासी तक के प्रबंध नहीं हैं। बारिश आते ही सारा पानी सेक्टरों में जमा हो जाता है। इसके अलावा पेयजल और सड़क तक की सुविधा नहीं है। स्ट्रीट लाइट ठीक से न चल पाने पर सेक्टरों में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। प्राधिकरण सेक्टरवासियों से तरह-तरह के चार्ज वसूल रहा है लेकिन सुविधा देने में पीछे हट रहा है। वे जल्द ही प्राधिकरण कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी