सेक्टर-25 पार्ट दो और सेक्टर 13-17 में आवासीय प्लॉटों की नीलामी कल

जागरण संवाददाता पानीपत हशविप्रा के सेक्टर 25- पार्ट दो में आवासीय प्लॉटों की ई-नीलामी पांच अगस्त को होगी। चार मरले के नौ प्लॉटों की दो ग्रुप में नीलामी होगी। इसके अतिरिक्त सेक्टर 13-17 में एक दिन बाद नौ कॉमर्शियल प्लॉटो की ई-नीलामी होगी। पिछले सप्ताह सेक्टर 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:48 AM (IST)
सेक्टर-25 पार्ट दो और सेक्टर 13-17 में आवासीय प्लॉटों की नीलामी कल
सेक्टर-25 पार्ट दो और सेक्टर 13-17 में आवासीय प्लॉटों की नीलामी कल

जागरण संवाददाता, पानीपत : हशविप्रा के सेक्टर 25- पार्ट दो में आवासीय प्लॉटों की ई-नीलामी पांच अगस्त को होगी। चार मरले के नौ प्लॉटों की दो ग्रुप में नीलामी होगी। इसके अतिरिक्त सेक्टर 13-17 में एक दिन बाद नौ कॉमर्शियल प्लॉटो की ई-नीलामी होगी। पिछले सप्ताह सेक्टर 18 में कॉमर्शियल प्लॉटों की ढाई गुना अधिक कीमत मिलने से हशविप्रा उत्साहित है। हशविप्रा के संपदा अधिकारी विकास ढांडा ने बताया कि एचएसवीपी की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। नीलामी की आइडी जारी की जा चुकी है। सेक्टर 25 पार्ट दो में आवासीय प्लॉटों की नीलामी पांच अगस्त को होगी। अगले दिन छह अगस्त को सेक्टर 13-17 में नौ कॉमर्शियल प्लॉटों की नीलामी होगी।

सेक्टर 25 पार्ट दो में इन आवासीय प्लॉटों की होगी नीलामी

ग्रुप- एक

नीलामी आइडी :512

प्लॉट संख्या : 05

साइज : 105 स्कवेयर मीटर

बेस प्राइस : 26 लाख 46 हजार 800 रुपये

प्लॉट नंबर : 1166,1167,1168,1171,1172

ग्रुप -दो

नीलामी आइडी : 513

प्लॉट संख्या : 04

साइज : 99 स्क्वेयर मीटर

बेस प्राइस : 24 लाख 95 हजार 500 रुपये

प्लॉट नंबर : 1199, 1199ए, 1202, 1205

छह अगस्त को सेक्टर 13-17 में कॉमर्शियल प्लॉट की नीलामी

ग्रुप -एक

नीलामी आइडी :562

प्लॉट संख्या : 04

साइज : 137.50 स्क्वेयर मीटर

तीन मंजिल बना सकते हैं।

प्लॉट नंबर : 275,276,277,278 ग्रुप दो

नीलामी आइडी :563

प्लॉट संख्या : 05

साइज : 137.50 स्क्वेयर मीटर

तीन स्टोरी बना सकते हैं।

प्लॉट नंबर : 279, 280, 281, 282, 283।

chat bot
आपका साथी