हरियाणा को हर हाल में मिलेगा एसवाईएल का पानी : सैनी

कैथल : लाडवा से विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि हरियाणा में एसवाईएल का पानी जशर आएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 11:01 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 11:01 AM (IST)
हरियाणा को हर हाल में मिलेगा एसवाईएल का पानी : सैनी
हरियाणा को हर हाल में मिलेगा एसवाईएल का पानी : सैनी

जागरण संवाददाता, कैथल : लाडवा से विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि हरियाणा में एसवाइएल का पानी हर हालत में आएगा। कोर्ट का निर्णय भी हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। कुछ विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह करने में जुटी हैं, लेकिन जनता अब इस ड्रामे को समझने लगी है। वे अंबाला रोड पर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी ली। सैनी ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो पार्टी का हरियाणा के हितों से कोई मतलब नहीं है। दोनों दल प्रदेश की व्यवस्था सुधारने की बजाय व्यवस्था खराब करने पर खड़े रहते हैं। भारत की आर्मी से सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांग कर कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सैनिकों का मनोबल गिराने का काम किया है। पिछली सरकारों में अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ नौकरियां देने की अंडर ग्राउंड सूचियां बना करती थी। भाजपा ने नौकरियों में भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। सरकार ने किसान के लिए भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना जैसी कई स्कीमें चलाई हैं। स्वामीनाथन आयोग में किसानों के हित की जो बातें थी, उसी तरह की सुविधाएं सरकार दे रही है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक ईमानदार व्यक्ति के हाथों हरियाणा की बागडोर आई है। प्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसल लागत का 50 प्रतिशत अधिक मूल्य देगी, ताकि किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार हो सके। इस मौके पर जिला परिषद मेंबर प्रतिनिधि अनिल सैनी, रामनाथ, पार्षद गोपाल, लीलू राम व संदीप मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी