टावर से 24 सेल चोरी

कैथल के नखलगढ़ गांव के सुनील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह विजन कंपनी में तक्नीशियन है। कंपनी का ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जगन्नाथ विहार में मोबाइल टावर है। इस टावर पर गार्ड नहीं है। 25 जून को वह टावर पर डीजल डालने गया तो ताला टूटा हुआ था। बैट्री बैंक से 2

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:13 AM (IST)
टावर से 24 सेल चोरी
टावर से 24 सेल चोरी

जासं, पानीपत : कैथल के नखलगढ़ गांव के सुनील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह विजन कंपनी में तकनीशियन है। कंपनी का ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित जगन्नाथ विहार में मोबाइल टावर है। इस टावर पर गार्ड नहीं है। 25 जून को वह टावर पर डीजल डालने गया तो ताला टूटा हुआ था। बैट्री बैंक से 28 हजार रुपये की कीमत के 24 सेल चोरी कर लिए। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शराब की 23 बोतलों सहित काबू

जासं, पानीपत : देवी मंदिर के पास से पुलिस ने विजय नगर के अजय जुनेजा को अवैध शराब के साथ काबू किया। उसके कब्जे से शराब की 23 बोतलें बरामद की। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।

महिला बेटे व बेटी सहित लापता

जासं, पानीपत : हरिनगर के कंवरपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि 28 जून को उसकी पत्नी पूनम बेटे सुमित और रीना के साथ घर से लापता हो गई। उसने पत्नी व बच्चों को ढूंढ़ा, लेकिन सुराग नहीं मिला। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला व बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी