रोटरी मिडटाउन ने अंतरराष्ट्रीय शाखा को दिया 65 लाख का चेक

रोटरी पानीपत मिडटाउन का वार्षिक कार्यक्रम रविवार की रात्रि होटल डेज में संपन्न हुआ। इसमें अंतरराष्ट्रीय शाखा के नाम करीब 65 लाख रुपये का चेक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीन चंद गोयल को सौंपा गया।

By Edited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:20 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:03 PM (IST)
रोटरी मिडटाउन ने अंतरराष्ट्रीय शाखा को दिया 65 लाख का चेक
रोटरी मिडटाउन ने अंतरराष्ट्रीय शाखा को दिया 65 लाख का चेक
जागरण संवाददाता, पानीपत : रोटरी पानीपत मिडटाउन का वार्षिक कार्यक्रम रविवार की रात्रि होटल डेज में संपन्न हुआ। इसमें अंतरराष्ट्रीय शाखा के नाम करीब 65 लाख रुपये का चेक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीन चंद गोयल को सौंपा गया। कक्षा 12 के परिणाम में बेहतर अंक लाने वाले 17 विद्यार्थियों, दो खिलाड़ियों और डांस गुरु राधे पांचाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीन चंद गोयल ने कहा कि समाज में समानता लाने के लिए सक्षम समाज का जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना जरूरी है। उन्होंने पानीपत इकाई के पदाधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए बधाई दी और नए प्रोजेक्ट में अधिक उत्साह से काम करने की सीख दी। रोटरी मिडटाउन पानीपत के अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह ने बताया कि र¨नग प्रोजेक्ट में इस साल फिजियोथैरेपी सेंटर, बैड¨मटन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने, हर माह 100 विधवाओं को राशन वितरण किया जा रहा है। 14 स्कूलों में 800 बेंच दी गई हैं, 16 बच्चों को पढ़ाई के लिए गोद लिया गया है। चेयरमैन विनोद धमीजा ने नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि 21 स्कूलों को गोद लिया गया है। लड़कियों को सेनेटरी नेपकिन दी जाती है। नैन गांव स्थित गो-अभयारण्य के लिए रोजाना चारा भिजवाया जा रहा है। इससे पहले रोटरी क्लब सभागार में वार्षिक कामकाज का लेखा-जोखा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को सौंपा। इस मौके पर अजय अनेजा, संदीप खेर, रमन अनेजा, नितिन अरोड़ा, डॉ. एसएन गुप्ता, नवीन गुलाटी, प्रेम चाचरा, अशोक छोकरा, संजय कटारिया और गायत्री आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी