लिग जांच की सटीक सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम

लिग जांच-कन्या भ्रूणहत्या करने वालों की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य विभागपानीपत की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं सूचना स्त्रोत का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 05:41 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 05:41 AM (IST)
लिग जांच की सटीक सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम
लिग जांच की सटीक सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम

जागरण संवाददाता, पानीपत : लिग जांच-कन्या भ्रूणहत्या करने वालों की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग,पानीपत की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, सूचना स्त्रोत का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा। जिन नंबरों पर सूचना देनी है, वे भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं।

पीसीपीएनडीटी (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) के जिला नोडल अधिकारी डा. सुधीर बतरा ने दैनिक जागरण को यह जानकारी दी है। डा. बतरा ने सितंबर के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 948 फीमेल प्रति 1000 मेल के साथ पानीपत इस समय प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। वर्ष के अंत तक औसत लिगानुपात 950 पहुंचाने का लक्ष्य है। इसमें जनमानस की भागीदारी बहुत जरूरी है। आमजन से अपील कि लिग जांच कराने या भ्रूण हत्या से संबंधित कोई सूचना है तो चुप न बैठें। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में लाएं। त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इन नंबरों पर दें सूचना :

धर्मेंद्र सिंह (डीसी) : 9953977555

डा. संतलाल वर्मा (सिविल सर्जन) : 7015077200

डा. सुधीर बतरा (नोडल अधिकारी) : 981223320

अंबिका खन्ना (सीएमजीजीए) : 8572841425

chat bot
आपका साथी