डीएवी की क्षेत्रीय प्रबंध समिति ने अध्यापकों और विद्यार्थियों के हित में लिए फैसले

जासं, पानीपत : डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी पानीपत में क्षेत्रीय प्रबंध समिति की मी¨टग शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:01 PM (IST)
डीएवी की क्षेत्रीय प्रबंध समिति ने अध्यापकों और विद्यार्थियों के हित में लिए फैसले
डीएवी की क्षेत्रीय प्रबंध समिति ने अध्यापकों और विद्यार्थियों के हित में लिए फैसले

जासं, पानीपत : डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी पानीपत में क्षेत्रीय प्रबंध समिति की मी¨टग शनिवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता समिति के चेयरमैन एवं थर्मल के चीफ इंजीनियर एसके वधवा ने की, जबकि संचालन स्कूल ¨प्रसिपल ऋतु दिलबागी ने की।

बैठक में विद्यालय की प्रगति के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विज्ञान प्रयोगशालाओं का नवीनिकरण नई तकनीकी के साथ करने की स्वीकृति, छात्रों के बौद्धिक और मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेलकूद की नर्सरी को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीबीएसई और डीएवी की खेल प्रतिस्पर्धाओं में कर्मठ, लग्नशील स्टाफ के समर्पण और सहयोग से अधिकाधिक पदक प्राप्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की। वर्तमान में बच्चों की विद्यालय में सुरक्षा गंभीर विषय है। इस दिशा में गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। अभिभावकों को विश्वास दिलाना स्कूल की जिम्मेदारी बनती है। इसके अलावा बैठक में विद्यालय के 13 अध्यापकों को 10 वर्ष और 7 अध्यापकों को 20 वर्ष की सेवा के बाद एमएसीपी देने के लिए विचार विमर्श किया। इस मौके पर प्रबंधक नानक चंद, क्षेत्रीय अधिकारी एसएस चौधरी और कार्यकारिणी के सदस्य सत्यपाल आर्य और इंद्रजीत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी