उर्स पर अल्लाह मेरे मौला मेरे से गूंजी मस्जिद

जागरण संवाददाता, पानीपत : दरगाह हजरत मखदूम साहब जलालूदीन कबीरउल औलिया में मंगलवार को धूम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 01:52 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 01:52 AM (IST)
उर्स पर अल्लाह मेरे मौला मेरे से गूंजी मस्जिद
उर्स पर अल्लाह मेरे मौला मेरे से गूंजी मस्जिद

जागरण संवाददाता, पानीपत : दरगाह हजरत मखदूम साहब जलालूदीन कबीरउल औलिया में मंगलवार को धूमधाम से उर्स पर्व मनाया गया। पत्थरों वाली गली स्थित दरगाह में सुबह 7 बजे कुरान खानी हुई। 10 बजे फातिहा पढ़ा गया। दोपहर 12 बजे लंगर का आयोजन किया गया। दरगाह हजरत मखदूम साहब के महासचिव इरफान अली ने बताया कि देर शाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मपाल गुप्ता ने चादरपोश की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इबादत कर दुआ मांगी। देर रात विभिन्न शहरों से आए कव्वालों ने कव्वाली सुनाई। अल्लाह मेरे मौला मेरे के बोल से मखदूम साहब गूंज उठा। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी