हिमालय एक्सप्रेस में सफर कर रही ऊना की यात्री का पर्स चोरी

हिमालय एक्सप्रेस में सफर कर रही ऊना की यात्री का पर्स चोरी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 04:36 PM (IST)
हिमालय एक्सप्रेस में सफर कर रही ऊना की यात्री का पर्स चोरी
हिमालय एक्सप्रेस में सफर कर रही ऊना की यात्री का पर्स चोरी

जागरण संवाददाता, अंबाला : दिल्ली की ओर से आ रही हिमालय एक्सप्रेस 14553 में कुरुक्षेत्र और अंबाला शहर रेलवे स्टेशनों के बीच एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। पर्स में करीब पांच लाख रुपये की ज्वेलरी थी। वह पति चंद्र शेखर राणा व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला स्थित हट्टी द बंगा गांव लौट रही थी। आरोप है कि ट्रेन में तैनात स्टाफ को जब इस बारे में बताया तो उन्होंने मदद करने से इन्कार कर दिया। ट्रेन जब नग्गल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस को शिकायत दी गई। वहां से जीआरपी थाना अंबाला में जीरो एफआइआर भेजी गई। बृहस्पतिवार रात को चोरी का केस दर्ज किया गया।

चंद्र शेखर राणा ने बताया कि वह हिमालय एक्सप्रेस के ए-वन कोच में सीट नंबर 19-20 में सफर कर रहे थे। जब वह अंबाला शहर के पास पहुंचे तो देखा कि पत्नी का पर्स चोरी हो गया था। पर्स में 60 ग्राम की सोने की चूड़ियां, 20 ग्राम के दो मंगलसूत्र, सोने की अंगूठियां और मोबाइल फोन समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी