प्रधानमंत्री जी! सिर्फ नारा बनकर रह गया स्वच्छ भारत

पानीपत के समाज सेवा संगठन ने नगर निगम में विकास कार्यों समेत तीन मामलों की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 07:23 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 07:23 AM (IST)
प्रधानमंत्री जी! सिर्फ नारा बनकर रह गया स्वच्छ भारत
प्रधानमंत्री जी! सिर्फ नारा बनकर रह गया स्वच्छ भारत

जागरण संवाददाता, पानीपत : समाज सेवा संगठन ने नगर निगम में विकास कार्यों समेत तीन मामलों की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है। संगठन ने निगम अधिकारियों पर मिलीभगत और बजट मनमर्जी से खर्च करने का आरोप लगाया है।

संगठन के अध्यक्ष प्रवीन कुमार जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में सड़क बनाने पर हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन कोई भी गली या सड़क इंजीनिय¨रग से नहीं बनाई जाती। सड़क बनाते ही उसको तोड़ने की योजना बन जाती हैं। ऐसे में शहर की सड़कें फिर से गड्ढों में बदल जाती हैं। अधिकारी इन्हीं सड़कों को बनाने के लिए फिर से टेंडर लगा देते हैं।

नगर निगम में सड़क बनाने, तोड़ने और फिर बनाने का खेल चल रहा है। सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी भी ठेकेदार की होती है, लेकिन निगम ठेकेदारों से मरम्मत नहीं कराते। पानी निकासी के भी व्यापक प्रबंध नहीं हैं। सीएम ¨वडो पर की शिकायतों का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की स्थिति खराब है। खाली प्लॉटों में बारिश का पानी जमा रहता है। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर केवल नारा दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी