पुलिस जिप्सी के सामने मैकेनिक को अधमरा कर बेटे को उठा ले गए हमलावर, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

जागरण संवाददाता, करनाल : मेरठ रोड स्थित एमआइटीसी कालोनी के पास ट्राली मैकेनिक रामेश्वर व उसके बेटे श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:57 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:57 AM (IST)
पुलिस जिप्सी के सामने मैकेनिक को अधमरा कर बेटे को उठा ले गए हमलावर, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
पुलिस जिप्सी के सामने मैकेनिक को अधमरा कर बेटे को उठा ले गए हमलावर, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

जागरण संवाददाता, करनाल : मेरठ रोड स्थित एमआइटीसी कालोनी के पास ट्राली मैकेनिक रामेश्वर व उसके बेटे शेखर पर तीन गाड़ियों में आए लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने रामेश्वर को इतना पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया, जबकि शेखर को आरोपित पीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए। विवाद की वजह 15 दिन पहले कार मोड़ने को लेकर हुई कहासुनी बताई जा रही है। इस दौरान घटनास्थल के सामने जिप्सी में पुलिसकर्मी बैठे तमाशा देखते रहे। मदद मांगने पर पुलिसकर्मी वहां से चले गए।

रामेश्वर के दूसरे बेटे पंकज ने बताया कि 15 दिन पहले शेखपुर सुहाना निवासी प्रमोद शर्मा के साथ कार बैक करने को लेकर विवाद हो गया। बृहस्पतिवार को प्रमोद अपने साथियों के साथ आया और उसके पिता व भाई पर हमला कर दिया। वह भागकर सामने जिप्सी में मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद मांगने गया, लेकिन वह मदद करने के बजाय वहां से चले गए। इसके बाद हमलावरों ने उसके पिता को अधमरा कर दिया, जबकि उसके भाई शेखर को अगवा कर ले गए।

घटना की जानकारी लगते हुए गुस्साए लोगों ने मेरठ रोड जाम कर दिया। साढ़े पांचे बजे लगे जाम को तीन घंटे बाद रात पौने नौ बजे डीएसपी राजीव चौधरी के आश्वासन के खुलवाया जा सका। इससे पहले प्रदर्शनकारियों मेंपुलिस के प्रति गुस्सा इतना ज्यादा था कि दो घंटे तक उनकी बात ही नहीं सुनी। लोग सीनियर अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे।

chat bot
आपका साथी