हथवाला में खुली पुलिस चौकी, अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा

गांव हथवाला में पुलिस चौकी खुलने से रात के समय यमुना से रेत खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु हो गया है। शुक्रवार की रात भी चौकी की टीम ने दो लोगों को यमुना से बुग्गी झोटा के जरिये रेत निकालते पकड़ा। रेत से भरी दोनों बुग्गी को जब्त कर माइनिग विभाग को सूचना दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 07:45 AM (IST)
हथवाला में खुली पुलिस चौकी, अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा
हथवाला में खुली पुलिस चौकी, अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा

जागरण संवाददाता, समालखा : गांव हथवाला में पुलिस चौकी खुलने से रात के समय यमुना से रेत खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु हो गया है। शुक्रवार की रात भी चौकी की टीम ने दो लोगों को यमुना से बुग्गी झोटा के जरिये रेत निकालते पकड़ा। रेत से भरी दोनों बुग्गी को जब्त कर माइनिग विभाग को सूचना दी गई।  पंचायत ने भेजा था प्रस्ताव

हथवाला ग्राम पंचायत की ओर से कई माह पहले पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख गांव में पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई थी। पंचायत के पत्र के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर चौकी खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। हाल में स्थायी बिल्डिंग की व्यवस्था होने तक महिला चौपाल की बिल्डिंग में चौकी खोली गई है। जहां चौकी प्रभारी एएसआइ विनोद त्यागी के अलावा दस कर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया है। महिला सरपंच पति अमित त्यागी ने कहा कि गांव के माहौल को देखते हुए पुलिस चौकी का खुलना जरूरी था। यमुना से रेत खनन व शराब तस्करी करने वालों से लोग परेशान रहते थे। अब इन पर रोक लगेगी। 

आठ गांव को किया गया है शामिल --

हथवाला पुलिस चौकी में हथवाला के अलावा यमुना के आस पास लगते गांव बिलासपुर, आट्टा, राक्सेड़ा, कारकौली गढ़, सिबलगढ़, बुढऩपुर व बसाड़ा को शामिल किया गया है। चौकी के खुलने से यमुना एरिया में सुरक्षा बढऩे पर लोगों को भी राहत मिलेगी।  दो को पकड़ा

चौकी प्रभारी एएसआइ विनोद त्यागी ने बताया कि लोगों को सुरक्षा के साथ यमुना से रेत खनन पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है। रात में हथवाला के पास दो लोगों को झोटा बुग्गी से रेत निकालते पकड़ा था। आगामी कार्रवाई के लिए माइनिग विभाग के अधिकारी को सूचना दे दी गई। 

chat bot
आपका साथी