पीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया, मौजूद मिला एक डाक्टर

जागरण संवाददाता पानीपत सिविल अस्पताल की प्रिसिपल मेडिकल आफिसर (पीएमओ) डा. सपना गहलावत ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:29 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:29 AM (IST)
पीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया, मौजूद मिला एक डाक्टर
पीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया, मौजूद मिला एक डाक्टर

जागरण संवाददाता, पानीपत

सिविल अस्पताल की प्रिसिपल मेडिकल आफिसर (पीएमओ) डा. सपना गहलावत ने बुधवार की सुबह आठ बजे रेडियोलॉजी और ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण किया। ओपीडी का समय सुबह आठ से अपराह्न दो बजे होने के बावजूद मात्र एक डाक्टर सीट पर बैठे मिले, बाकी पहुंचे ही नहीं थे। सभी को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

पीएमओ ने बताया कि ओपीडी का समय सुबह आठ से दो बजे तक है। कई दिन से मरीजों की शिकायतें मिल रही थी कि ओपीडी में डाक्टर समय से नहीं पहुंचते। इस कारण एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सेवाएं भी देर से शुरू होती हैं। ओपीडी टाइम में भी डाक्टर उठकर चाय पीने चले जाते हैं। बुधवार को औचक राउंड लिया गया तो हड्डी रोग ओपीडी में डा. वैभव बैठे मिले। बाकी ओपीडी में डाक्टर समय पर नहीं पहुंचे। डाक्टर के आने का इंतजार किया तो साढ़े आठ बजे डाक्टर आने शुरू हुए, कुछ तो नौ बजे तक आए।

मेटरन व नर्सिंग सिस्टर भी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि सभी के नाम की चिट्ठी तैयार कर ली गई है, स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जल्द ही अस्पताल के चिकित्सकों की मीटिग बुलाई जाएगी, ताकि उन्हें समझाया जा सके। निरीक्षण में डिप्टी एमएस डा. अमित पोरिया भी साथ रहे।

बायोमीट्रिक हाजरी बंद

कोरोना महामारी के चलते अस्पताल में बायोमीट्रिक हाजरी सिस्टम बंद है। डाक्टर, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करते हैं। पीएमओ ने बताया कि अस्पताल का स्टाफ इसका गलत फायदा उठा रहा है।

chat bot
आपका साथी